भदोही में अयोध्या में श्रीराम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के पहली वर्षगांठ पर विशाल भंडारा का आयोजन
निष्पक्ष जन अवलोकन।
अनिल तिवारी।
भदोही। गोपीगंज क्षेत्र के लालापुर सोनखरी में ज्ञानपुर रोड पर स्थित श्री राम जानकी मंदिर पर बुधवार को विशाल भंडारा का आयोजन किया गया। जहां पर भारी संख्या में लोगों ने पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया। मालूम हो कि अयोध्या में श्रीराम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के पहली बर्षगांठ के मौके पर भदोही जनपद के गोपीगंज बाजार के पास स्थित लालापुर सोनखरी में स्थित श्री राम जानकी मंदिर परिसर में बुधवार को विशाल भंडारा आयोजित किया गया जहां पर भारी संख्या में लोगों ने पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया। भंडारा के पूर्व मंगलवार को श्री राम चरित मानस पाठ का भी आयोजन किया गया था। इस मौके पर राम आसरे, दिग्विजय सिंह, अनुराग कौशल , संतोष वर्मा, महावीर,आर्यन मिश्रा, संतोष दुबे, मनोहर दुबे, शशिकांत, सैनू, चंद्रशेखर, कैलाश, विजय दूबे और जुली श्रीवास्तव समेत तमाम लोग मौजूद रहे।