बिल्सी से महाकुंभ को आज रवाना होगी पांच बसें
निष्पक्ष जन अवलोकन
निष्पक्ष जन अवलोकन। प्रशांत जैन। बिल्सी(बदायूँ)। अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद और राष्ट्रीय बजरंग दल के संयुक्त तत्वावधान में महाकुंभ के लिए नगर से बृहस्पतिवार को तीन सौ श्रद्धालुओं का जत्था पांच बसों से रवाना होंगा। महाकुंभ स्थल पर परिषद द्वारा सभी श्रद्धालुओं के ठहरने की उचित व्यवस्था की गई है। 144 वर्षों के बाद लग रहे प्रयागराज महाकुंभ में डुबकी लगाने के लिए हर कोई आतुर है। संगम में अधिक से अधिक लोग गंगा में डुबकी लगाएगें। इसके लिए हिंदू संगठनों की ओर से निजी बसों की व्यवस्था की गई है। अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद और राष्ट्रीय बजरंग दल की ओर से 23 जनवरी की शाम पांच बजे नगर के बिजलीघर रोड स्थित नवदुर्गा मंदिर से पांच बसों में सवार होकर तीन सौ श्रद्धालु महाकुंभ के लिए रवाना होंगे। संगठन के जिला महामंत्री पवन कुमार गुप्ता ने बताया कि श्रद्धालुओं को महाकुंभ में परिषद की ओर से लगाए गए शिविरों में ठहरने की उचित व्यवस्था की गई है। प्रत्येक श्रद्धालुओं से 1500 रुपए लिए गए हैं। जिसमें किराया के अलावा उनके खाने-पीने और ठहरने आदि की व्यवस्था रहेगी। 25 जनवरी की रात को सभी लोग वापस बिल्सी लौटेगें।