महंत पर कार्रवाई को सपा कार्यकर्ताओं ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
निष्पक्ष जन अवलोकन
निष्पक्ष जन अवलोकन। प्रशांत जैन। बिल्सी(बदायूँ)। समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव की प्रतिमा पर महंत राजूदास स्वामी द्वारा की गई टिप्पणी को लेकर बुधवार को पार्टी कार्यकर्ताओं ने आक्रोश जताया। बाद में चन्द्र शेखर उर्फ टिंकू शाक्य के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं एक ज्ञापन एसडीएम रिपुदमन सिंह को सौंपा। रोजगार सेवक संघ के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अखिलेश यादव ने बताया कि प्रयागराज महाकुंभ में सपा के संस्थापक मुलायम सिंह यादव की मूर्ति अस्थाई स्थापित की गई है, जो आकर्षण का केंद्र बन गई है। सपा समर्थक और श्रद्धालु मूर्ति को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे है। महंत राजूदास स्वामी द्वारा अपने ट्विटर अकाउंट पर नेता जी की प्रतिमा पर पेशाब करने के लिए लोगों को उकसाया जा रहा है जो निंदनीय है। देश के नेता रहे मुलायम सिंह यादव के बारे महंत द्वारा अपशब्दों का प्रयोग करना सिर्फ नेता जी के लिए नहीं बल्कि पूरे देश के गरीब किसान, बेहसहारा मजलूमों व महापुरुषों का अपमान करने जैसा है। इस घटना से सभी सामाजिक एवं समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं में रोष व्याप्त है। इसलिए प्रदेश के मुख्यमंत्री से राजूदास स्वामी के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने के लिए आग्रह किया गया है। इस मौके पर चेतन यादव, सोनू यादव, मुशाहिद मलिक, देवेंद्र सागर, मंजू यादव, गंगासहाय मौर्य, आयुष, कुणाल, शाकिर गौरी, संतोष राजपूत, रफीक मंत्री, अरविंद देव सिंह, हरकेश यादव, गोविंद शर्मा मौजूद रहे।