बाबा इन्टरनेशनल स्कूल में हर्षोल्लास से मनाया गया क्रिसमस डे
निष्पक्ष जन अवलोकन। प्रशांत जैन। बिल्सी/बदायूँ। बाबा इन्टरनेशनल स्कूल में ईसाई धर्म के प्रवर्तक तथा पूरे विश्व को प्रेम दया एवं क्षमा का मंत्र देने वाले ईसा मसीह के अवतरण दिवस क्रिसमस और पर्यावरण एवं प्रकृति सरंक्षण के प्रतीक तुलसी पूजन पर्व को भी धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर बच्चों ने क्रिसमस ट्री और स्नोमैन को रंग बिरंगी झालरों से सजाया तथा सभी बच्चों ने घंटी को सजाया व बनाया । रंग बिरंगे कपड़ों में सजे बच्चों ने क्रिसमस के मौके पर सेंटा क्लाज बनकर एक दूसरे को उपहार भेंट किये । डायरेक्टर अनुज वार्ष्णेय एवं डायरेक्टर मैम साधना वार्ष्णेय ने अपने संबोधन में सभी को क्रिसमस एवं तुलसी पूजन पर्व की शुभकामनाएं देते हुए बच्चों को ईशा मसीह के जीवनवृत्त एवं तुलसी पूजन के महत्व के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने बच्चों को प्रभु यीशु के जीवन सिद्धांतों को अपने जीवन में अपनाने की प्रेरणा दी। साथ ही तुलसी पूजन के माध्यम से प्रकृति एवं पर्यावरण सरंक्षण के प्रति सभी विद्याथियों को जागरूक रहने का सन्देश दिया | प्रधानाचार्या रूपा माहेश्वरी ने सभी बच्चों को क्रिसमस एवं तुलसी पूजन पर्व की बधाई दी। उन्होंने कहा कि 25 दिसंबर के दिन मदर मरियम ने प्रभु यीशु को जन्म दिया था। क्रिसमस के त्योहार को बड़ा दिन के रूप में भी मनाया जाता है। साथ ही उन्होंने सभी को जाति धर्म से ऊपर उठकर देश प्रेम और सभी धर्मो को एक समान आदर और मान सम्मान देने का संदेश दिया | साथ ही तुलसी पूजन के महत्व को बताते हुए कहा कि तुलसी केवल एक पौधा ही नहीं बल्कि हमारी सांस्कृतिक पहचान तथा औषधीय गुणों से संपन्न और इस धरा के लिए वरदान स्वरुप है | इस अवसर पर विद्यालय प्रशासक अमित माहेश्वरी तथा सभी शिक्षकगण उपस्थित रहे।