बंदूक की नोक पर कब्ज़ा करने का आरोप लगा कमिश्नर को सौपा शिकायती पत्र

बंदूक की नोक पर कब्ज़ा करने का आरोप लगा कमिश्नर को सौपा शिकायती पत्र

निष्पक्ष जन अवलोकन अनिल खटीक सरीला (हमीरपुर)। कस्बा सरीला निवासी एक दर्जन से अधिक लोगो ने बंदूक की नोक पर अवैध कब्जा करने का चित्रकूट धाम मंडल आयुक्त बाँदा को शिकायत पत्र देकर कब्ज़ा हटाने की मांग की। क़स्बा निवासी प्रदीप, मिथलेश, भारत, गुलाब, बृजेन्द्र, निरंजा आदि ने बताया की नगर के गाटा सं0 400 आबादी की जमीन है जिसका उपयोग सभी लोग सार्वजनिक कार्यों में करते है। उक्त जमीन पर गांव के ही दबंग लोग रामकुमार पुत्र सरमन, श्याम जी पुत्र रामकुमार व शकुन्तला पत्नी रामकुमार तथा गांव के अन्य अराजक तथ्यो ने इन लोगों के साथ मिलकर उक्त आबादी की जमीन में 2002 में कब्जा कर लिया था। उस समय तहसीलदार महोदय ने मौके पर जाकर कब्जा हटवा दिया था। लेकिन 22 वर्ष बाद पुनः उक्त लोग आबादी की जमीन पर कब्जा कर रहे है। जब शिकायत कर्ताओ ने कब्जा न करने के लिये कहा तो दबंगो ने जानमाल की धमकी दे डाली तथा झगड़ा फसाद करने मे उतारू हो गये।तथा उक्त लोगों ने जिस जमीन पर कब्जा किया है वहीं रात में दबंग लोगों को बैठाकर गांजा तथा शराब पीते है तथा गन्दी गन्दी गालियां देते है। जिससे नगर का माहौल खराब हो रहा है तथा झगड़ा होने का अंदेशा बना रहता हैं। वही अनहोनी का अंदेशा देख जिलाधिकारी एवं तहसील दिवस पर प्रार्थना पत्र दे कार्यवाही की मांग की परन्तु कोई कार्यवाही नहीं हुयी जिससे परेशान नगर के एक दर्जन से अधिक लोगो ने चित्रकूट धाम मण्डल बाँदा पहुंच कर आयुक्त से शिकायत पत्र देकर कब्ज़ा हटवाने और दबंगो पर कार्यवाही की मांग की है।