घर के पास से एक मोटर साईकिल पर चोर ने किया हाथ साफ प्रार्थी ने पुलिस को किया सूचित चोर की तलाश शुरू

घर के पास से एक मोटर साईकिल पर चोर ने किया हाथ साफ प्रार्थी ने पुलिस को किया सूचित चोर की तलाश शुरू

निष्पक्ष जन अवलोकन/फैसल सिद्दीकी/फतेहपुर बाराबंकी। फतेहपुर मे मंगलवार को दिन मे तकरीबन 1 बजे के आसपास मौलवीगंज के रहने वाले मोहम्मद कामिल पुत्र मोहम्मद रफीक की गाड़ी (UP/41-6160) हीरो-काले रंग की जो की प्रार्थी के घर के बाहर खड़ी किया था। मोटर साईकिल को अज्ञात चोर लेकर हुए रफुचक्कर प्रार्थी ने जब घर के बाहर देखा तो गाड़ी नहीं थी। प्रार्थी ने इसकी लिखित मे तहरीर देकर फतेहपुर कोतवाली मे सूचना की है। फतेहपुर पुलिस ने बताया प्रार्थी से तहरीर ले ली गई है। अज्ञात चोर की तलाश जारी है। जल्द ही उन्हें तलाश कर लिया जाएगा। और विधिक कार्यवाही की जाएगी