सेवा भारती द्वारा वृद्ध एवं दिव्यांग व्यक्तियों को निशुल्क घुटने के बेल्ट छड़ी एवं व्हील चेयर एवं अन्य सामग्री वृत्त किए ।

सेवा भारती द्वारा वृद्ध एवं दिव्यांग व्यक्तियों को निशुल्क घुटने के बेल्ट छड़ी एवं व्हील चेयर एवं अन्य सामग्री वृत्त किए ।
सेवा भारती द्वारा वृद्ध एवं दिव्यांग व्यक्तियों को निशुल्क घुटने के बेल्ट छड़ी एवं व्हील चेयर एवं अन्य सामग्री वृत्त किए ।

निष्पक्ष जन अवलोकन । ।शिवसंपत करवरिया ब्यूरो चीफ चित्रकूट । चित्रकूट । सेवा भारती चित्रकूट एवं राष्ट्रीय बायोश्री योजना के अंतर्गतALIMCO द्वारा वृद्धा आश्रम चित्रकूट में 25 बुजुर्गों को अति आवश्यक निशुल्क 25 कमर बेल्ट, 25 घुटने के बेल्ट, 20 छड़ी, एक वाकर ,14 व्हील चेयर, तीन गले का पट्टा ,19 पीस सिलिकॉन की तकिया आदि का वितरण किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नीलू मेनवाल जिला न्यायिक विधिक जज ने कहा कि वृद्धा आश्रम में आना मुझको अच्छा लगता है। हाई कोर्ट के आदेश का पालन तो है ही पर मेरी व्यक्तिगत रुचि भी रहती है ।आने वाले कल में हम लोग भी आप लोगों की तरह वृद्ध होंगे हम आप लोगों के सहारा बने जिससे हमें भी सहारे के लिए मोहताज न होना पड़े। मैं समय-समय पर जब मन करता है आप लोगों से मिलने चली आती हूं। मेरा सौभाग्य है कि मुझको ऐसा दायित्व मिला। जिला समाज कल्याण अधिकारी ने कहा कि जबसे मुझे यहां की जिम्मेदारी मिली है तब से मैं लगातार इन लोगों के बीच आकर हर समस्या को गंभीरता से सुनता हूं ,और उसका समाधान भी करता हूं। इन्हें कोई तकलीफ ना हो यह मेरी सबसे बड़ी जिम्मेदारी है। अब मैं अपने को इस परिवार का सदस्य समझता हूं। पूरी जिम्मेदारी के साथ अपने दायित्व का पालन करता हूं। सेवा भारती के जिला महामंत्री राज किशोर शिवहरे ने कहा कि मैं व्यक्तिगत रूप से जिला समाज कल्याण अधिकारी के एक कार्यक्रम से जुड़ा, अब पूरी सेवा भारती की टीम के साथ देवतुल्य बुजुर्गों के लिए कुछ कर पाए सदैव प्रयासरत रहता हूं। सेवा भारती के द्वारा स्वास्थ्य शिविर, नेत्र परीक्षण शिविर, खाद्य सामग्री वितरण जैसे अनेकों कार्यक्रमों के माध्यम से अपना योगदान समय-समय पर देने को आतुर रहती है। जिससे बार-बार बुजुर्गों के बीच में आने का मौका मिले।अभी हाल में ही यहां के चार बुजुर्गों के आंख का ऑपरेशन भी कराया गया है। शेष लोगों का कुछ ठंड कम हो जाए तो अति शीघ्र कराया जाएगा। होली के महत्वपूर्ण त्यौहार का पहला दिन बुजुर्गों के साथ ही मानते हैं। मेरे द्वारा आग्रह करने के बाद जिला दिव्यांग अधिकारी प्रियंका यादव वृद्धा आश्रम आकर अपने विभाग के द्वारा होने वाली मदद को करने का आश्वासन दिया था, और आज पुनः दोबारा आकर उन्होंने अपने प्रयास को सार्थक किया। जिला दिव्यांग अधिकारी ने कहा कि मैं यहां दूसरी बार आई हूं। अब मेरी भी इच्छा है कि मैं यहां बार-बार आकर आप लोगों की कुछ मदद कर पाऊं। जिससे मुझे भी आप बुजुर्गों का आशीर्वाद मिले । यह हम सब लोगों का फर्ज है, जो बिना किसी स्वार्थ के करते रहना चाहिए। कार्यक्रम में उपस्थित रहे नीलू मेनवाल जिला न्यायिक विधिक जज, ज्ञानेंद्र सिंह भदौरिया जिला समाज कल्याण अधिकारी , जिला महामंत्री सेवा भारती चित्रकूट राज किशोर शिवहरे , प्रियंका यादव जिला दिव्यांग अधिकारी ,(P&O ALIMCO PMDK) रूपेश कुमार, (EDP ALIMCO PMDK) अर्नव उत्तम, वृद्धा आश्रम संचालक प्रदीप कुमार मिश्रा, प्रबंधक विजय कुमार पांडे एवं समस्त वृद्धजन ।