सीएचसी पर प्रसव के नाम पर अवैध वसूली, भाकियू ने सौंपा ज्ञापन

निष्पक्ष जन अवलोकन

सीएचसी पर प्रसव के नाम पर अवैध वसूली, भाकियू ने सौंपा ज्ञापन

निष्पक्ष जन अवलोकन।प्रशान्त जैन। बिल्सी(बदायूँ)। आज शुक्रवार को नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केेंद्र पर डिलीवरी के नाम पर स्टाफ नर्सो द्वारा की महिलाओं से की जा रही अवैध वसूली को लेकर भारतीय हलधर किसान यूनियन ने प्रदेश सचिव विजनेश सोलंकी एवं जिलाध्यक्ष राहुल सोलंकी के नेतृत्व में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी एके वर्मा को एक ज्ञापन सौंपा। साथ ही शीघ्र वसूली न रुकने पर उग्र आंदोलन की धमकी भी दी है। ज्ञापन में जिलाध्यक्ष राहुल सोलंकी ने कहा कि सीएचसी पर तैनात स्टाफ नर्सो द्वारा प्रसव कक्ष में आने वाली महिलाओं से डिलीवरी कराने के नाम पर अवैध वसूली के नाम पर जमकर शोषण किया जा रही है। इतना ही नहीं जब कोई प्रसव कराने के लिए महिला पैसे देने में असमर्थ होती है तो उनके साथ भी दुर्व्यवहार कर प्राइवेट अस्पताल को भेज दिया जाता है। जबकि सीएचसी सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं। उन्होने यह भी कहा कि उक्त संबंध में आठ दिन में जांच कर कार्यवाही नही की गई तो भारतीय हलधर किसान यूनियन के बैनर तले व्यापक स्कर पर धरना प्रदर्शन अस्पताल परिसर में किया जाएगा। जिसकी सारी जिम्मेदारी सीएचसी के प्रभारी की होगी। इस मौके पर शाहनवाज़ अल्वी, अजीत गुर्जर, नीरज अग्निहोत्री, नरेश चंद्र, सूरजपाल सिंह, आशुतोष शर्मा, विवेक चौहान आदि मौजूद रहे।