हाईवे किनारे उगी झाड़िय़़ां, वाहनों को बन रही मुसीबत
निष्पक्ष जन अवलोकन
निष्पक्ष जन अवलोकन।प्रशान्त जैन। बिल्सी(बदायूँ)। तहसील क्षेत्र के गांव गुधनी निवासी संजीव आर्य रूप ने डीएम से मुख्य सड़कों के किनारे उगी घास और झांड़ियां हटवाए जाने की मांग की है। उन्होने बताया कि सड़कें यातायात के लिए होती हैं, सुगम यातायात के लिए आवश्यक है कि सड़कें जहां दुरुस्त हो, वहीं सड़कों के किनारे पांच फीट की पटरिया भी दुरुस्त हो, किंतु पिछले कई वर्षो से सड़कों के किनारे से झाड़ियां नहीं काटी गई हैं। वह झाड़ियां इतनी बड़ी-बड़ी हो चुकी है कि झाडियाँ सड़क की ओर झुक कर के वाहनों को भी यातायात को कठिन बना रही है। ऐसे में कोई मोटर साइकिल या पैदल या साइकिल वाले व्यक्ति को बचने के लिए स्थान नहीं होता है और इस तरह अनेक लोग दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं। कई की मृत्यु हो गई है। इसलिए तत्काल प्रभाव से सभी सड़कों के पटरियों को दुरुस्त कराया जाए। झाड़ियों को कटवाया जाए।