राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य के साथ तम्बाकू मुक्त कार्यक्रम का किया
निष्पक्ष जन अवलोकन। अर्पित कुमार त्रिवेदी। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य के साथ तम्बाकू मुक्त कार्यक्रम का किया आयोजन तम्बाकू सेवन से कई तरह की बीमारियां जन्म लेती है जो प्राणघातक साबित हो सकती है: डॉ० एहतिशाम सीतापुर। जनपद की सीएचसी तंबौर में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यालयों में डॉक्टर के द्वारा पहुंच कर राष्ट्रीय तम्बाकू मुक्त कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे बच्चों को तम्बाकू के दुष्प्रभाव व नुकसान के बारे में बताते हुए प्रतियोगिता का आयोजन कर बच्चों का उत्साहवर्धन किया गया। गौरतलब है, तंबौर सीएचसी में तैनात डॉक्टर एहतिशाम (शानू) के द्वारा राष्ट्रीय बाल स्वस्थ्य कार्यक्रम के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अंर्तगत विभिन्न विद्यालयों जैसे मतुआ, धनपुरिया, सिरकिडा, पलौली, सोहरिया, करमूडीह आदि विद्यालयों में पहुंच कर स्वास्थ्य संबंधी जानकारियां दी गयी और राष्ट्रीय तम्बाकू मुक्त कार्यक्रम का आयोजन करते हुए नौनिहालों को नशीले पदार्थ से दूर रहने के बारे बताया गया वही तम्बाकू से होने वाले दुष्प्रभावों पर प्रकाश डालते हुए बच्चों को जागरूक करते हुए कहा कि तम्बाकू के सेवन से कई तरह के कैंसर होने का खतरा, दिल का दौरा पड़ने का खतरा, स्वसन सम्बन्धी समस्या, मानसिक स्वास्थ्य के साथ साथ कई तरह का बुखार होने आदि का खतरा बढ़ जाता है जो कभी कभी प्राण घातक साबित हो सकता है। आप लोग यहां से जब अपने अपने घर पहुंचे तो गांव व घर पर जो भी नशे का सेवन करता मिले उसे नशा छोड़ने के बारे कहते हुए तम्बाकू से होने वाले दुष्परिणामों के बारे ज़रूर बताएं। इस अवसर पर विद्यालय में अध्ययनरत छात्र छात्राओं के साथ अध्यापक अध्यापिकाएं उपस्थित रहे।