मुख्य विकास अधिकारी ने किया क्षेत्र पंचायत कार्यालय व गौशाला का निरीक्षण

मुख्य विकास अधिकारी ने किया क्षेत्र पंचायत कार्यालय व गौशाला का निरीक्षण

निष्पक्ष जन अवलोकन।

नितिन दीक्षित।

इटावा। भरथना ब्लॉक क्षेत्र के अंतर्गत मुख्य विकास अधिकारी के द्वारा क्षेत्र पंचायत कार्यालय तथा क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव की गौशाला का औचक निरीक्षण किया गया निरीक्षण के समय कई कमियां मिली। जिनके संबंध में मुख्य विकास अधिकारी अजय कुमार द्वारा नाराजगी जाहिर करते हुए संबंधित अधिकारियों को कमियां दूर करने हेतु निर्देशित किया गया ।

क्षेत्र पंचायत कार्यालय में निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अभिलेख तथा इपीएफ पासबुक व सर्विस बुक जैसे तमाम महत्वपूर्ण अभिलेखों का निरीक्षण किया गया साथ ही ब्लॉक परिसर में लगे तिरंगे झंडेवाली जगह पर लोहे की ग्रिल लगवाने और झंडे के स्टैंड को ऊंचा करने के निर्देश भी दिए गए ।  

इसी इसी क्रम में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत उमरसेंडा में बनी गौशाला का भी औचक निरीक्षण किया गया । जहां निरीक्षण के दौरान उन्होंने गायों के चारा खाने के लिए और चरही बनवाने के निर्देश दिए। तथा गौशाला में जलभराव की समस्या को दूर करने के लिए गौशाला में नाली बनवाने के निर्देश भी दिए गए  साथ ही उमरसेंडा से गौशाला तक जाने वाली कच्ची सड़क को भी पक्का कराने हेतु कड़ाई से निर्देशित किया।

इस दौरान बीडीओ रविन्द्र कुमार, एडीओ पंचायत बाबू सिंह, ग्राम सचिव अनीता यादव, ग्राम प्रधान राममिलन समेत सम्बंधित लोग मौजूद रहे।