मारपीट मे दौरान घायल हुए व्यक्ति की इलाज के दौरान अस्पताल मे हुई मौत

मारपीट मे दौरान घायल हुए व्यक्ति की इलाज के दौरान अस्पताल मे हुई मौत

मृतक के भाई के तहरीर पर तीन के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत एक पुलिस के हिरासत में

निष्पक्ष जन अवलोकन।

रामेश्वर विश्वकर्मा रुद्रपुरी।

रुद्रपुर देवरिया। गौरी बाजार थाना क्षेत्र की ग्राम धनौती निवासी सुभाष सिंह की गांव के ही एक व्यक्ति से कहां सुनी के दौरान मारपीट में घायल हो गये। जहां इलाज के दौरान अस्पताल में उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक घटनास्थल पर पहुंचकर उनके परिजनों से मिलकर घटना की जानकारी प्राप्त की। मृतक के भाई के तहरीर पर पुलिस ने तीन व्यक्ति के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। जानकारी के अनुसार गौरी वाजार थाना क्षेत्र के धनौती में सोमवार की रात धनौती निवासी सुभाष सिंह पुत्र रामाज्ञा सिंह उम्र 45 वर्ष की गांव के व्यक्तियों से कहां सुनी हो गई। जहां मारपीट में वह बुरी तरह घायल हो गए जहां परिजन इलाज के लिए देवरिया सदर अस्पताल ले गए। जहां बुधवार को इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर, क्षेत्राधिकारी अंशुमन श्रीवास्तव घटनास्थल पर पहुंचकर उनके परिजन से मिलकर घटना की जानकारी ली।  मृतक के भाई धर्मेंद्र सिंह के तहरीर पर पुलिस ने संजीव सिंह, अजय सिंह पुत्रगण राजा राम सिंह व राजाराम सिंह पुत्र भागीरथी के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया जहां वही संजीव सिंह को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है 

पुलिस अधीक्षक ने किया टीम गठित

पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने घटनास्थल पर पहुंच कर जायजा लेते हुए कहा कि अभियुक्तों की गिरफ्तारी व घटना के अनावरण हेतु टीम गठन कर दिया गया है मौके पर शांति व्यवस्था कायम है