भाकियू कार्यकर्ताओं को बिल्सी पुलिस ने हाइवे पर रोका
निष्पक्ष जन अवलोकन
बिल्सी(बदायूँ) शनिवार की दोपहर भारतीय हलधर किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष धीरेंद्र सोलंकी के आह्वान पर यूनियन के जिलाध्यक्ष राहुल सोलंकी के नेतृत्व में बदायूं रोड स्थित जिला कैंप कार्यालय से राष्ट्रीय कैंप कार्यालय एटा के लिए निकले थे। जैसे इसकी सूचना थाना पुलिस को हुई को पुलिस ने उन्हे कछला-शाहबाद हाइवे पर स्थित रामा पेट्रोल पम्प के पास सभी कार्यकर्ताओं को रोक लिया। उसके बाद सभी को थाने लाया गया। जहां कोतवाल राजेंद्र सिंह पुंडीर ने सभी पदाधिकारियो को समझा बुझाकर नोएडा न जाने की अपील की। जिसके बाद सभी पदाधिकारी वहां से वापस जिला कैंप कार्यालय पर आ गए। यहां पर जिलाध्यक्ष राहुल सोंलकी ने कहा कि आगे की रणनीति के संबंध में राष्ट्रीय अध्यक्ष शीघ्र अवगत कराएंगे। उन्होंने कहा कि यूनियन का मुख्य उद्देश्य किसानों की समस्याओं का निराकरण करना एवं उनके हक की लड़ाई को लड़ना है। जिससे यूनियन कभी भी पीछे नहीं रहेगी। इस मौके पर यूनियन के प्रदेश सचिव विजनेश सिंह सोलंकी, जिला प्रवक्ता अजीत गुर्जर, जिला प्रभारी शाहनवाज़ अल्वी, नीरज अग्निहोत्री, प्रदीप चौहान, अनूप राठौर, उपेंद्र कुमार, विवेक चौहान, सूरज पाल, आशुतोष शर्मा, नरेश चन्द्र आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।