ब्लाक प्रमुख रेनू वर्मा की अध्यक्षता एंव अदिती श्रीवास्तव खंड विकास अधिकारी के संयोजन में क्षेत्र पंचायत की बैठक हुई
निष्पक्ष जन अवलोकन । अजय रावत । सिरौलीगौसपुर बाराबंकी। ब्लॉक प्रमुख की अध्यक्षता एवं खंड विकास अधिकारी के संयोजन में क्षेत्र पंचायत की बैठक आयोजित की गई । जिसमें पंचम राज्य वित्त एवं केंद्रीय 15 वां वित्त योजना अंतर्गत कराए गए विकास कार्यों का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया गया । आने वाले समय में कराए जाने वाले विकास कार्यों का प्रस्ताव पास कराया गया। बैठक को संबोधित करते हुए विधान परिषद सदस्य अंगद सिंह ने कहा कि हम सब जनप्रतिनिधि बिना किसी भेदभाव के सरकार की योजनाओं को जनता तक पहुंचाने का कार्य करें । जिससे जनता को उसका लाभ मिल सके। उन्होंने सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं का बखान करते हुए कहा की देश को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए हम सबको मिलकर काम करना पड़ेगा। ब्लॉक प्रमुख रेनू वर्मा ने विकास क्षेत्र में कराए गए विकास कार्यों की चर्चा करते हुए कहा कि हमारा प्रयास सभी क्षेत्र पंचायत वार्डो तक विकास कार्य कराने का है। ज्यादातर क्षेत्र पंचायत वार्डों में कार्य हो रहा है । इसके साथ ही उन्होंने गांवों में फैली गंदगी को लेकर नाराजगी जताते हुए कहा कि क्षेत्र की सभी ग्राम पंचायत एसएलडब्लूएम योजना के तहत चयनित हो चुकी हैं तथा पूर्व चयनित चार गांव ओडीएफ प्लस घोषित हो चुके हैं किंतु गांव में व्याप्त गंदगी हमें शर्मसार करती है । किसी भी विदेशी प्रतिनिधि मंडल को यदि गांव में ले जाने की बात हो तो हम नहीं ले जा सकते हैं । उन्होंने नाराजगी जताते हुए कहा कि कम से कम हफ्ते में एक बार गांव को पूरी तरह से साफ करने का प्लान बनाया जाना चाहिए साथ ही गांव में स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए काम किया जाना चाहिए। उन्होंने ब्लॉक मिशन मैनेजर की बैठक में अनुपस्थित को लेकर नाराजगी जताई। बैठक में गांव में व्याप्त गंदगी का मुद्दा उठने पर खंड विकास अधिकारी आदित्य श्रीवास्तव ने कहा कि गांव में गंदगी फैलाने के प्रति लोगों में जागरूकता लाने के लिए काम किया जाएगा । वहीं बैठक में मौजूद कई प्रधानों एवं क्षेत्र पंचायत सदस्यों द्वारा बैठक का एजेंडा समय पर न मिलने का मुद्दा उठाया गया । जिस पर खंड विकास अधिकारी ने कहा कि आगे की बैठकों में इसका ध्यान रखा जाएगा कि एजेंडा सभी तक समय से पहुंच जाए। बैठक में उपस्थित स्वास्थ्य ,सप्लाई, शिक्षा, बाल विकास, पशु चिकित्सा, आदि विभागों से संबंधित अधिकारियों ने अपने विभागों से संबंधित योजनाओं की जानकारी देते हुए प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत किया ।वहीं कई विभागों के अधिकारी कर्मचारी बैठक से नदारत रहे । जिसको लेकर सदस्यों ने नाराजगी जताई। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य विजय कुमार यादव, मनोज सोनी, मोहम्मद कलाम, सांसद प्रतिनिधि ऑन मिया ,अमरेंद्र सिंह बबलू, ग्राम प्रधान रियाज मसूद, निसार मेहंदी ,अकरम अंसारी एवं क्षेत्र पंचायत सदस्य असीम श्रीवास्तव सुधांशु वर्मा आदि लोग मौजूद रहे ।