बेलहरा स्वच्छ भारत मिशन 2.0 पर सफाइ कर्मियों को दी गई नई किट की जानकारी/मौके पर कई अधिकारियो के साथ नगर पंचायत अध्यक्ष शाबाना खातून भी रही मौजूद
निष्पक्ष जन अवलोकन/मोहम्मद फैसल सिद्दीकी/बेलहरा बाराबंकी। फतेहपुर छेत्र के बेलहरा नगर पंचायत कार्यालय मे स्वच्छ भारत मिशन 2.0 के अंतर्गत महत्वपूर्ण कार्यशाला का आयोजन किया गया। ये कार्यशाला स्वच्छ सर्वेक्षण की नई टूलकिट पर केंद्रित थी। जिसमे सफाई मित्रो और अन्य कर्मचारियों को विशेष रूप से प्रशिक्षण दिया गया। कार्यालय मे जिला प्रबंधक प्रदीप कुमार ने उपस्थित लोगो को स्वच्छता अभियान से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारियां वहा बैठे लोगो के बीच साझा की गई। कार्यशाला का समापन पर सफाई कर्मचारियों के उत्कृष्ट कार्यों की सराहना करते हुए उन्हें प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई। कार्यक्रम मे नगर पंचायत बेलहरा की अध्यक्ष शबाना खातून, अधिशाषी अधिकारी आशुतोष त्रिपाठी,लिपिक चंदन सिंह नेगी,कम्प्यूटर आपरेटर अरुण कुमार श्रीवास्तव व सफाई नायक संदीप कुमार सहित कई जिम्मेदार अधिकारी रहे मौजूद। वही फैसल ,दुर्गेश,गोविन्द,भानु,अकील सहित सैकड़ो कई संख्या मे आवाम ने कार्यशाला मे हिस्सा लिया। ये कार्यशाला स्वच्छ भारत मिशन के लक्ष को प्राप्त करने के दिशा निर्देश जिम्मेदारो के माध्यम से दिया गया।