प्रमुख गल्ला व्यापारी की पत्नी का निधन, व्यापारियों ने जताया दुख
निष्पक्ष जन अवलोकन
निष्पक्ष जन अवलोकन। प्रशांत जैन। बिल्सी(बदायूँ)। नगर के मोहल्ला संख्या दो निवासी एवं प्रमुख गल्ला व्यापारी रामनिवास वार्ष्णेय की पत्नी लज्जादेवी वार्ष्णेय का आज हृदय गति रुकने से निधन हो गया। उनके निधन की खबर सुनकर बड़ी संख्या में गल्ला व्यापारी और नागरिक अंतिम दर्शन करने को उनके घर पहुंच गए। वह अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गई है। उनके निधन पर पूर्व चैयरमेन विनय वार्ष्णेय, मनीष पाल, संजीव वार्ष्णेय, आलोक कुमार, तेजेंद्र प्रताप, अरविंद कुमार, रंजीत वार्ष्णेय, राजीव कुमार, रंजीत वार्ष्णेय, लोकेश बाबू वार्ष्णेय, लवकुमार वार्ष्णेय, डा राजाबाबू वार्ष्णेय, अवनेश वार्ष्णेय, अभिषेक वार्ष्णेय, दिनेश चंद्र हनी, संजीव राणा, सुनील कुमार, गणेश गुप्ता, सुशील वर्मा आदि ने गहरा दुख व्यक्त किया है।