पहले आओ पहले पाओ की तर्ज पर शासन की चलाई जा रही

निष्पक्ष जन अवलोकन। प्रताप तिवारी। पहले आओ पहले पाओ की तर्ज पर शासन की चलाई जा रही एक मुस्त समाधान योजना का लाभ उठाने की बिजली उपभोक्ताओं से की अपील -विनीत वर्मा एसडीओ हरगांव सीतापुर--- उत्तर प्रदेश सरकार व्दारा जनहित में चलाई जा रही बिजली विभाग की *एक मुस्त समाधान योजना* का विद्युत उपभोक्ताओं से लाभ लेने की अपील करते हुए एसडीओ विद्युत ने बिना मीटरों के उपभोक्ताओं से अतिशीघ्र मीटर लगवाने की अपील की है।जिससे आने वाली प्रशासनिक कठिनाईयों से बचा जा सके।प्राप्त जानकारी के अनुसार हरगांव क्षेत्र में इस समय बिजली बकाए के समाधान के लिए उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से *एक मुस्त समाधान योंजना* का त्रिस्तरीय संचालन किया जा रहा है।जिसका प्रथम चरण चल रहा है।जिसकी अवधि शासन की तरफ से *16 दिसंबर से31दिसंबर* तक ही रखी गई है।जो पहले आओ पहले पाओ की तर्ज पर चलाई जा रही है।उपकेंद्र अधिकारी हरगांव विनीत वर्मा ने जनता(विद्युत उपभोक्ता)से इसमें अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर बिजली बकाए पर मिल रही 100%छूट का लाभ उठाने की अपील की है।इसके साथ ही एसडीओ ने मीटर विहीन विद्युत कनेक्शनों के उपभोक्ताओं से अतिशीघ्र मीटर लगवाने की भी अपील की है।31दिसंबर तक मीटर न लगवाने की दशा में विभागीय कार्रवाई किए जाने पर स्वयं उपभोक्ता जिम्मेदार होगा।