डायमंड कप क्रिकेट नाइट टूर्नामेंट का आगाज 26 दिसम्बर से

डायमंड कप क्रिकेट नाइट टूर्नामेंट का आगाज 26 दिसम्बर से

निष्पक्ष जन अवलोकन।

रामेश्वर विश्वकर्मा रुद्रपुरी।

रूद्रपुर, देवरिया। नाईट दुक्की क्रिकेट टूर्नामेंट डायमण्ड कप 2025 का भव्य आगाज 25 दिसम्बर 2024 से कस्बे के खजुहा चौराहे के निकट मिशन स्कूल के ग्राउण्ड में शुरू होगा। इसकी जानकारी देते हुए आयोजक शैलेष पटेल ने बताया कि टूर्नामेंट का भव्य उद्घाटन गुरूवार को रात्रि 6 बजे होगा । तथा लीग मैच व क्वार्टरफाइनल मैच 6 वोवरों में, सेमी फाइनल 8 ओवर तथा फाइनल 10 वोवर में कराया जाएगा । कहा कि यह टूर्नामेंट ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं में छिपी प्रतिभा को निखारने के उद्देश्य से प्रत्येक वर्ष किया जाता है। टूर्नामेंट रात्रि में होता है, जिसके चलते ग्राउंड पर रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था की जाती है।