ट्रक ने पोल तोड़ा, लाइन हुई क्षतिग्रस्त, 15 घंटे ठप बिजली
निष्पक्ष जन अवलोकन
निष्पक्ष जन अवलोकन। प्रशांत जैन। बिल्सी(बदायूँ )। सोमवार की रात करीब तीन बजे उझानी से आ रही नगर क्षेत्र के बिजलीघर को आ रही मुख्य लाइन के पोल गांव पाल का नगला के पास किसी अज्ञात ट्रक द्वारा तोड कर लाइन को क्षतिग्रस्त कर दिया। जिसके बाद नगर क्षेत्र की बिजली पूरी तरह से ठप हो गई। नगर क्षेत्र की सप्लाई करीब 15 घंटे से अधिक ठप रही, जिसके चलते नगर की जलापूर्ति भी प्रभावित रही और लोगों को पीने के पानी तक को परेशान रहे। शाम करीब सात बजे सप्लाई फिर से सुचारू हो सकी। आज मंगलवार की सुबह जैसे ही दिन निकला तो उपभोक्ताओं को लगा कि बिजली की कटौती हो गई है। काफी देर तक बिजली आपूर्ति नहीं मिली तो नगर के लोगों को बेचैनी हुई। तमाम उपभोक्ताओं ने बिजली विभाग के अधिकारियों को फोन विद्युत आपूर्ति ठप हो जाने के बारे में जानकारी करनी चाहिए तब पता चला कि उझानी से आ रही मुख्य लाइन के पोल को किसी ट्रक ने तोड़ दिया है। जिससे लाइन काफी क्षतिग्रस्त होकर खराब हो गई है। जिसके बाद लाइन को ठीक करने के लिए कर्मचारी लग गए। शाम के करीब सात बजे सप्लाई सुचारु हुई। 15 घंटे तक बिजली के गायब रहने से आम उपभोक्ता बेहद परेशान रहे। नगर की पेयजलापूर्ति भी प्रभावित रही। पीने के पानी के लिए सोग काफी परेशान रहे।