गलत दवा के रिएक्शन से पत्रकार को हुआ पुत्र शोक। छायी शोक की लहर
निष्पक्ष जन अवलोकन। प्रताप तिवारी। गलत दवा के रिएक्शन से पत्रकार को हुआ पुत्र शोक। छायी शोक की लहर हरगांव सीतापुर--- हरगांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत नगर पंचायत हरगांव के वार्ड तीर्थ निवासी एक पत्रकार के लगभग एक वर्षीय पुत्र की डाक्टर की दी हुई दवा के रिएक्शन कर जाने से उसे लखनऊ अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मौत की खबर लगते ही हरगांव क्षेत्र में शोक की लहर दौड गई तथा शोक संवेदना देने वालों की भीड लग गई।प्राप्त जानकारी के अनुसार हरगांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत वजीरपुर के मजरा मूडीखेडा निवासी व वर्तमान में नगर पंचायत हरगांव के तीर्थ वार्ड निवासी एवं संपादक कामयाबी हिन्दुस्तान की साप्ताहिक समाचारपत्र उत्तम शुक्ला के लगभग 14माह के शिशु ऋषि उर्फ कुंज की गत बुधवार को तबियत खराब होने पर हरगांव के स्थानीय तिवारी मेडिकल सेंटर में दिखाया ।जहांपर चिकित्सकों ने दवा देकर इलाज किया।परंतु दवा के रिएक्शन कर जाने पर उसे मेडिकल कॉलेज लखनऊ में भर्ती कराया गया।जहां पर गुरुवार की देर रात उसकी मौत हो गई। मौत की खबर आते ही हरगांव सहित पैतृक गांव मूडीखेडा में शोक की लहर दौड गई। शोक संवेदना व्यक्त करने वालों में कारागार राज्य मंत्री सुरेश राही,प्रमुख प्रतिनिधि कमलेश वर्मा,नगर पंचायत हरगांव के चेयरमैन गफ्फार खान,ईओ श्रीश मिश्र, प्रताप तिवारी,धर्मेन्द्र राना,राजेश शुक्ल, सहित भारी संख्या में मौजूद रहे।