कला के माध्यम से आतंक के खिलाफ आवाज, पूनम ने बनाई मार्मिक पेंटिंग, न्याय की मांग उठाई

कला के माध्यम से आतंक के खिलाफ आवाज, पूनम ने बनाई मार्मिक पेंटिंग, न्याय की मांग उठाई

निष्पक्ष जन अवलोकन। रामेश्वर विश्वकर्मा रुद्रपुरी। रुद्रपुर। पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। इस दुखद घटना के विरोध में कला के माध्यम से अपनी भावनाएं व्यक्त करते हुए पूनम विश्वकर्मा नामक युवती ने एक मार्मिक पेंटिंग तैयार की है, जो अब लोगों का ध्यान आकर्षित कर रही है। पूनम ने अपनी पेंटिंग में एक घायल व्यक्ति और उसे सहारा देती एक युवती का चित्रण करते हुए दर्द और संघर्ष की गहरी छवि प्रस्तुत की है। चित्र में 'All Eyes on Pahalgam' तथा 'We Want Justice' जैसे सशक्त संदेश अंकित हैं, जो घटना के प्रति संवेदनशीलता और न्याय की मांग को जोरदार तरीके से सामने लाते हैं। पूनम ने कहा कि यह पेंटिंग उन निर्दोष लोगों की पीड़ा को उजागर करने का एक छोटा सा प्रयास है जो आतंकवाद का शिकार बने। मैं चाहती हूं कि देशवासियों की नजर इस मुद्दे पर बनी रहे और दोषियों को सख्त सजा मिले। उनकी इस रचना को सोशल मीडिया पर भी काफी सराहना मिल रही है। कई लोगों ने इसे एक सकारात्मक पहल बताते हुए आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होने का संदेश दिया है। गौरतलब है कि पहलगाम हमले ने एक बार फिर आतंकवाद के खतरे को उजागर किया है और देशभर में इसको लेकर गहरी चिंता व्यक्त की जा रही है। पूनम जैसी युवा प्रतिभाओं की यह पहल देशवासियों में जागरूकता फैलाने और शांति एवं न्याय के लिए आवाज उठाने में सहायक सिद्ध हो रही है।