एक दिवसीय मां -बेटी व अभिभावक मेला का आयोजन
निष्पक्ष जन अवलोकन अजय रावत।। सिरौलीगौसपुर बाराबंकी। पी०एम०श्री०कम्पोजिट स्कूल-सहरी मे शासन की मंशा के अनुरूप विद्यालय में बालिकाओं की शिक्षा एवं सशक्तिकरण के मुद्दों पर अभिभावकों को जागरूक करने हेतु एक दिवसीय "मां-बेटी व अभिभावक मेला"का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ ग्राम प्रधान श्रीमती मालती देवी द्वारा मां सरस्वती को माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ-साथ विभिन्न प्रकार की गतिविधियों का प्रस्तुतीकरण किया गया। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष व सदस्यगण, बच्चों के सम्मानित अभिभावकगण, प्रधानाध्यापक सतगुरु शरण, शफीक अहमद, सचिन जायसवाल, बलराम, कुं वरुण सिंह,राजन कुमार वर्मा, कमरुज्जमा आदि शिक्षकगण उपस्थित रहे।