उत्तराखंड के जंगल में मिला भदोही के लापता ड्राईवर का शव

उत्तराखंड के जंगल में मिला भदोही के लापता ड्राईवर का शव

निष्पक्ष जन अवलोकन।

अनिल तिवारी।

भदोही।

कटरा। कोइरौना थाना क्षेत्र के तुलसीकला महरच्छ गांव निवासी पेशे से ड्राईवर लक्ष्मी शंकर पाण्डेय उर्फ पंकज (35 वर्ष) रायपुर से रुद्रपुर ट्रेलर लेकर गए थे जहां से 26 जनवरी 2025 को 4 बजे गांव के व्हाट्सएप ग्रुप में ऑडियो मैसेज भेजकर लापता हो गए।जिसकी सूचना परिजनों ने कोतवाली किच्छा उधमसिंहनगर में दिया।काफी खोजबीन के बाद चौकी लालपुर रुद्रपुर पुलिस को शव रविवार 2 फरवरी को घने जंगल में पेड़ पर फांसी के फंदे से लटकता हुआ मिला।पुलिस की सूचना पर पंकज के परिजन तुलसीकला से उत्तराखंड गए जहां पंचनामा पीएम के बाद शव को लेकर मंगलवार सुबह पैतृक आवास पहुंचे शव की सूचना मिलते ही गांव के लोगों भी भारी भीड़ उमड़ पड़ी। पंकज तीन भाईयों में दूसरे नंबर पर थे माता पिता दोनों पहले ही मृत हो चुके हैं।शादी को करीब 12 साल हो चुके हैं पत्नी कोमल से दो सन्ताने हैं जिसमें बेटा रौनक 8 साल और बेटी रियांशिका लाडो 5 साल की है। नौ साल के अबोध बेटे रौनक ने जब अर्थी को कंधा दिया तो लोगों की आंखों से आंसुओं की धार बह निकली। वहीं घटना को लेकर क्षेत्र में तरह तरह की चर्चाएं भी सुनने को मिली।डेंगुरपुर धनतुलसी गंगा घाट पर अन्तिम संस्कार किया गया।