हरगांव पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए 02 अंतर्जनपदीय ऑटोलिफ्टरों को किया गिरफ्तार, चोरी की 12 अदद मोटरसाइकिलें हुई बरामद अभियुक्तगणों को भेजा जेल
निष्पक्ष जन अवलोकन। प्रताप तिवारी। हरगांव पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए 02 अंतर्जनपदीय ऑटोलिफ्टरों को किया गिरफ्तार, चोरी की 12 अदद मोटरसाइकिलें हुई बरामद अभियुक्तगणों को भेजा जेल हरगांव सीतापुर--- पुलिस अधीक्षक सीतापुर चक्रेश मिश्र द्वारा जनपद में चोरी/नकबजनी की घटनाओं को गम्भीरता से लेते हुए क्षेत्राधिकारीगणों व प्रभारी निरीक्षकगणों को घटनाओं को रोकने व अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। दिए गये निर्देश के क्रम में दिनांक 23.12.24 को अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी प्रकाश कुमार के निकट पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी सदर दिनेश कुमार शुक्ल के नेतृत्व में थाना हरगांव पुलिस टीम थाना प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार पांडेय के नेतृत्व में चेकिंग के दौरान 02 अंतर्जनपदीय ऑटोलिफ्टरों 1.सचिन वाल्मीकि पुत्र कमलेश वाल्मीकि निवासी ग्राम बक्सोहिया थाना हरगांव सीतापुर 2.ललित कुमार पासी पुत्र रामकिशुन पासी निवासी पिपराघूरी थाना हरगांव जनपद सीतापुर को जहांगीराबाद पुलिया से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। जिनसे मौके व निशानदेही से कुल 12 अदद चोरी गयी मोटर साइकिलें बरामद हुई है। अभियुक्तो ने मौके से बरामद हुई मोटरसाइकिलों के बारे में पूछताछ में बताया कि यह मो0सा0 हम दोनो नें करीब एक महीने पहले हरगांव रेलवे स्टेशन से चोरी की है। हम लोग पहले रैकी करते हैं। फिर मौका पाकर मास्टर चाबी लगाकर ताला खोलकर चोरी कर लेते हैं। हम दोनो मिलकर चोरी करते हैं और चुराई गयी मोटरसाइकिलो को अलग अलग स्थानो पर रखते हैं। चोरी की गयी मोटरसाइकिलों को नेपाल ले जाकर बेच देते हैं। सभी 12 मोटरसाइकिलों को नेपाल ले जाने के लिए वाहन की तलाश करने निकले थे।हरगांव रेलवे स्टेशन से चोरी हुई मोटरसाइकिलों के संबंध में मु0अ0सं0 536/2024 धारा 303(2) बीएनएस पंजीकृत है। बरामद हुई चोरी की मोटरसाइकिलों के संबंध में मु0अ0सं0 537/2024 धारा 303(2) / 317(2) / 317(4) / 318(4) / 338 / 336(3) / 340(2) बीएनएस पंजीकृत कर अभियुक्तों का चालान मा0 न्यायालय किया जा रहा है।अभियुक्तगणों का नाम पता निम्नवत है।.सचिन वाल्मीकि पुत्र कमलेश वाल्मीकि निवासी ग्राम बक्सोहिया थाना हरगांव सीतापुर ,ललित कुमार पासी पुत्र रामकिशुन पासी निवासी पिपराघूरी थाना हरगांव जनपद सीतापुर ।इनसे बरामद की गई मोटरसाइकिलों का विवरण निम्नवत है।1- मोटरसाइकिल सुपर स्पेलेन्डर व रंग काला (वास्तविक रजि0न0 UP41Y9799-वाहन स्वामी निवासी टेमा थाना रामस्नेही घाट जनपद बाराबंकी, बाइक पर फर्जी नम्बर प्लेट UP31AK4361) 2)मो0सा0 होन्डा सीडी -110 व रंग काला नीला (वास्तविक रजि0न0 UP42AL2023-वाहन स्वामी निवासी महाराय मोहम्मदपुर गयासपुर फैजाबाद, बाइक पर फर्जी नम्बर प्लेट UP34BA1470) 3)मो0सा0 सुपर स्पेलेन्डर व रंग काला लाल (वास्तविक रजि0न0 UP44AL3306-वाहन स्वामी निवासी न्यू कालोनी पुलिस लाइन जनपद सुल्तानपुर, बाइक पर फर्जी नम्बर प्लेट UP34AP4622) 4)मो0सा0 सुपर स्पेलेन्डर व रंग काला (वास्तविक रजि0न0 UP32JR4070 की सही नम्बर प्लेट है-वाहन स्वामी निवासी रहमत नगर मोहनलाल गंज लखनऊ) 5)मो0सा0 हीरो स्पेलेन्डर व रंग काला (वास्तविक रजि0न0 UP32KS8054 की सही नम्बर प्लेट है-वाहन स्वामी निवासी शक्ति नगर , इन्द्रा नगर लखनऊ) 6)मो0सा0 होन्डा सीडी -110 डी एक्स , रंग काला (वास्तविक रजि0न0 PB65AL5412-वाहन स्वामी निवासी आजाद नगर बालोंगी मोहाली पंजा, बाइक बिना नम्बर की प्लेट) 7)मो0सा0 होन्डा साइन व रंग काला लाल (वास्तविक रजि0न0 UP32FX3247 की सही नम्बर प्लेट है वाहन स्वामी निवासी एलडीए टिकैत राय कालोनी मोहान रोड लखनऊ) 8)मो0सा0 सुपर स्पलेन्डर व रंग काला (वास्तविक रजि0न0 UP32KM0196-वाहन स्वामी निवासी वृदावन योजना तेली बाग लखन, बाइक पर फर्जी नम्बर प्लेट UP32JR4070) 9)मो0सा0 सुपर स्पलेन्डर व रंग काला (वास्तविक रजि0न0 UP34AF5672-वाहन स्वामी निवासी श्यामनाथ मुंशीगंज जनपद सीतापुर, बाइक पर बिना नम्बर की प्लेट) 10)मो0सा0 सुपर स्पलेन्डर व रंग काला व वायलट (वास्तविक रजि0न0 UP41AF5356-वाहन स्वामी निवासी मीरापुर , सबदरगंज नवाबगंजद बाराबंकी, बाइक पर बिना नम्बर की प्लेट) 11)मो0सा0 स्पलेन्डर प्रो वरंग ग्रे – ग्रीन (वास्तविक रजि0न0 UP32GP9166-वाहन स्वामी निवासी ललई खेडा GAHDO LKO, बाइक पर फर्जी नम्बर प्लेट UP329160) 12)मोटरसाइकिल हीरो हॉंडा सुपर स्पलेंडर, (वास्तविक नं. रजि0न0 UP32JJ 6982) पंजीकृत/अनावरित अभियोग - 1.मु0अ0सं0 537/2024 धारा 303(2)/317(2)/317(4)/318(4)/338/336(3)/340(2) बी0एन0एस0 थाना हरगांव सीतापुर 2.मु0अ0सं0 -536/2024 धारा 303(2) बी0एन0एस0 थाना हरगांव सीतापुर । अंतर्जनपदीय आटोलिफ्टरों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में- 1.प्रभारी निरीक्षक श्री अरविंद कुमार पांडेय 2.व0उ0नि0 योगेश कुमार शंखधार 3.उ0नि0 अमरजीत सिंह 4.का0 अर्पित सिंह 5. का0 विक्रान्त कुमार 6. उ0नि0 लल्ला गोस्वासी7. का0 योगेश कुमार 8. का0 शक्ति राठी 9. का0 भूपेन्द्र सिंह 10. उ0नि0 पारसनाथ सिंह 11. का0 वीरेन्द्र यादव , 12.का0 कासिम 13. का0 विनोद कुमार 14. उ0नि0 बसन्त कुमार 15. हे0का0 कृष्णानन्द 16. हे0का0 लक्ष्मीशंकर रहे।अभियुक्तगणों का आपराधिक इतिहास इस प्रकार है। अभियुक्त ललित उपरोक्त- 1.मु0अ0सं0 537/2024 धारा 303(2) / 317(2) / 317(4) / 318(4) / 338 / 336(3) / 340(2) बीएनएस थाना हरगांव सीतापुर 2.मु0अ0सं0 -536/2024 धारा 303(2) बी0एन0एस0 थाना हरगांव सीतापुर 3.मु0अ0सं0-268/2023 धारा धारा 395/397/412/427/120 बी भादवि थाना हरगांव सीतापुर 4.मु0अ0सं0-273/2023 धारा 395/397/412/427/120 बी भादवि थाना हरगांव सीतापुर 2- सचिन उपरोक्त- 1.मु0अ0सं0 537/2024 धारा 303(2) / 317(2) / 317(4) / 318(4) / 338 / 336(3) / 340(2) बीएनएस थाना हरगांव सीतापुर 2.मु0अ0सं0 -536/2024 धारा 303(2) बी0एन0एस0 थाना हरगांव सीतापुर। क्षेत्राधिकारी सदर दिनेश कुमार शुक्ल ने प्रेसवार्ता में बताया कि हरगांव पुलिस ने यह एक उत्कृष्ट कार्य किया है।जिसके लिए सभी पुलिस बल बधाई का पात्र है।