सेहुंडा से लालापुर जाने वाली नहर की पटरी को खोदकर दो साल से निर्माण कार्य अधूरा
निष्पक्ष जन अवलोकन विजय शुक्ला
प्रयागराज ।। यमुनानगर (बारा)
तहसील क्षेत्र के अन्तर्गत सेहुंडा गांव से लेकर लालापुर तक जाने वाली नहर की पटरी को खोदकर उसकी हालत खराब तो कर दी गई। जबकि दो वर्षों पूर्व तक नहर की पटरी पर आवागमन करना सहज था, लेकिन पता नहीं क्या हुआ कि अचानक जेसीबी मशीन से बनी हुई सड़क मार्ग को उखाड़ दिया गया। स्थानीय लोगों ने समझा कि अब इस मार्ग का मरम्मतीकरण कार्य हो जाने से आवागमन करना और सहज हो जाएगा। दो वर्ष बीत चुके हैं,सड़क की पटरियों पर गिट्टी बिछाकर उसे यूं ही छोड़ दिया गया। जिससे उस पर पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। क्षेत्रीय लोगों,व्यापारियों द्वारा कई बार समाचार पत्रों में प्रकाशित भी करवाया गया, पर आज तक शासन-प्रशासन का ध्यान इधर नहीं गया। जबकि प्रदेश सरकार सड़क मार्ग को दुरुस्त करवाने की दिशा में प्रयासरत है। ऐसा लगता है कि अधिकारी एवं सम्बंधित ठेकेदार द्वारा सड़क निर्माण के नाम पर धन का बंदरबांट कर लिया गया है और दुबारा इसके मरम्मतीकरण कार्य का टेंडर होने पर निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा। जबकि इसी मार्ग से आस्था के केन्द्र मनकामेश्वर धाम लालापुर तथा प्रसिद्ध अमिलिया धाम जाया जाता रहा है। स्थानीय लोगों द्वारा लगातार मरम्मतीकरण की मांग किए जाने पर भी कोई सुनवाई नहीं हुई। आखिर ऐसा क्या है कि सड़क मार्ग के निर्माण कार्य में दिक्कत आ रही है?