सेवानिवृत्त लोक निर्माण विभाग के अभियन्ता संजय कुमार सक्सेना डाक्टर मिहिर स्वारुप मीनाक्षी भटनागर कुशाग्र भटनागर यश सक्सेना डाक्टर स्मृति सक्सेना ने कोटवा धाम चौराहे पर सैकड़ों लोगों को कम्बल गर्म कपड़े वितरित किए
निष्पक्ष जन अवलोकन अजय रावत।। सिरौलीगौसपुर बाराबंकी।श्रीकोटवाधाम के ब्रह्मदेव बाबा के मन्दिर प्रांगण में संजय कुमार सक्सेना व उनके सहयोगियों ने 50 कम्बल तथा 150 बच्चों लड़कियों लड़कों को गर्म कपड़े लंच पैकेट वितरित कर पुण्य कमाई। गुरुवार को श्रीकोटवाधाम चौराहे के पास स्थित ब्रह्मदेव बाबा के स्थान के पास शोभना सक्सेना ने अपनी पौत्री मिष्ठी के हाथों से गरीब, विधवा दिव्यांग महिलाओं तथा बच्चों को गर्म कपड़े वितरित करवा कर गरीबों को सर्दी से बचाने के इन्तजाम किया। डाक्टर यश सक्सेना, डाक्टर स्मृति सक्सेना डाक्टर मिहिर स्वारुप, मीनाक्षी भटनागर,कुशाग्र भटनागर, दीपाली भटनागर ने गरीबों को कम्बल वितरित किया।इस मौके पर दिनेश कुमार रावत, प्रमोद कुमार रावत नन्हा अनूप कुमार विश्वकर्मा, रामरतन विश्वकर्मा अजय कुमार रावत झगरु प्रसाद गौतम सचिन गुप्ता, जयशंकर पान्डेय शालू रावत एडवोकेट गुड़िया देवी आदि ने कम्बल व कपडा वितरण में सहयोग प्रदान किया।