सिकंदरा थाना पुलिस तथा स्वाट टीम की मदद से चोरी की घटना का हुआ बड़ा खुलासा

सिकंदरा थाना पुलिस तथा स्वाट टीम की मदद से चोरी की घटना का हुआ बड़ा खुलासा

निष्पक्ष जन अवलोकन।

अंकित तिवारी।

कानपुर देहात। थाना सिकन्दरा पुलिस व स्वॉट टीम द्वारा रात्रि में समय लगभग 01.00 बजे सूर्या पुल के नीचे चेकिंग की जा रही थी तभी मुखबिर ने सूचना दी कि एक चोर जो चोरी के कुछ आभूषण व अन्य सामान लेकर कानपुर में बेचने के लिए रसधान हाइवे पर खडे होकर अपने साथी का इंतजार कर रहा है। उक्त सूचना पर थाना सिकन्दरा पुलिस द्वारा समय करीब 04.30 बजे रसधान हाइवे पुल के पास पहुंचकर उक्त चोर को गिरफ्तार कर उसकी तलाशी लेते हुए उससे पूछताछ की गयी तो उसने अपना नाम विकास शंखवार उर्फ अद्दू पुत्र राजबहादुर निवासी ग्राम आलमचन्दपुर थाना अकबरपुर जनपद कानपुर देहात उम्र 25 वर्ष बताया तथा अभियुक्त के कब्जे से चोरी किये 24 अदद मोबाईल व 47600 रू, 12 अदद पीली धातु आभूषण व 6 अदद सफेद धातु आभूषण व 01 अदद नाजायज देशी तमंचा 315 बोर मय 01 अदद कारतूस 315 बोर बरामद हुए। गिरफ्तारशुदा अभियुक्त को नियमानुसार मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। *गिरफ्तार किया गया आरोपी* 1.विकास संखवार उर्फ अद्दू पुत्र राजबहादुर निवासी ग्राम आलमचन्दपुर थाना अकबरपुर जनपद कानपुर देहात । *पूछताछ में आरोपी ने बताया* अभियुक्त विकास शंखवार उर्फ अद्दू उपरोक्त ने पूछने पर बताया कि साहब मैं ग्राम आलमचन्दपुर थाना अकबरपुर जनपद कानपुर देहात का रहने वाला हूँ मै पहले भी चोरी करने के अपराध मे जेल जा चुका हूँ मै दिसम्बर 2023 से 21 नवम्बर 2024 तक माती जेल में बन्द था तथा 21 नवम्बर 2024 को मैं जमानत पर बाहर आया और फिर मैंने अपने जामीनदार सतीश निवासी इंदरूख थाना रूरा के साथ मिलकर कस्बा अकबरपुर में हरदेव टाकिज के पीछे बन्द पडे एक मकान में ताला तोडकर चोरी की थी जिसमें घर के अन्दर से कुछ सोने व चाँदी के आभूषण चोरी किये थे जिनको मैंने दिनांक 25.11.2024 से 28.11.24 तक कस्बा सिकन्दरा, कस्बा पुखरायाँ में आने जाने वाले लोगों को बेच दिया है लेकिन एक जोडी पायल चाँदी की बिक नही पायी थी जो इसी नीली पॉलीथीन में रखी हुई है । जितना भी सामान मैंने बेचा है उससे हमें करीब 60 से 65 हजार रूपये प्राप्त हुए थे जिनको मैंने और सतीश ने आधे-आधे बांट लिये थे मेरे हिस्से में 31500/- रूपये आये थे। फिर दिनांक 23.12.2024 को मैं अपने बीबी बच्चों को लेकर जयपुर राजस्थान घूमने चला गया उसके बाद मैं दिनांक 31.12.2024 को बस से जयपुर से सिकन्दरा आया और सुबह करीब 7.00 बजे बिरहाना तिराहा सिकन्दरा आया फिर मैंने 01.01.2024 को पूरा दिन कस्बा सिकन्दरा में ही दुकानो की रैकी करने में बिताया और कस्बा सिकन्दरा में स्थित एक लोहार की दुकान से एक तीन सौ रूपये का लोहे का सब्बल खरीदा और 10 रूपये की प्लास्टिक की बोरी खरीदी थी और फिर मैंने अपने साथी सतीश को भी कस्बा सिकन्दरा बुला लिया था। फिर मैंने व मेरे मित्र सतीश ने मिलकर दिनांक 1-2/01/2025 की रात को कस्बा सिकन्दरा में स्थित एक मोबाईल की दुकान में चोरी की थी जहां से मैंने उसी दुकान से करीब 35 से 38 मोबाईल, 72500 रुपये नगद व उस मोबाइल की दूकान में मुझे इसी नीले रंग की पॉलीथीन में कुछ सोने व चाँदी के आभूषण रखे हुए मिले थे साहब कस्बा सिकन्दरा स्थित मोबाईल की दुकान से चोरी किये गये मोबाईलों में से करीब 11 से 14 मोबाईल मेरे दोस्त सतीश के पास हैं व करीब 25000 रूपये मैंने सतीश को दे दिये थे शेष 47500 रूपये मैंने लिये थे साहब जो मोबाईल और सोने चाँदी के आभूषण मैंने कस्बा सिकन्दरा स्थित मोबाईल की दुकान से दिनांक 01-02/01/25 की रात्रि को चोरी किये थे उनको बेचने के लिये कानपुर नगर जा रहा था और मैं अपने बचाव के लिये अवैध देशी तमंचा अपने साथ रखता हूँ। मैंने दिनांक 02.01.25 की रात्रि में कस्बा सिकन्दरा में मोबाइल की दुकान में चोरी के दौरान मेरा दोस्त सतीश सन्दलपुर रोड पर खडे होकर रैकी कर रहा था और मैंने अकेले दुकान का ताला तोडकर मोबाइल कैश व सोने चांदी के आभूषण चुराये थे चोरी करने के बाद मैं अपने दोस्त सतीश के साथ उसके घर ग्राम इन्दरूख थाना रूरा गया और वहीं पर माल का बंटवारा किया था। इसके बाद मैं दिनांक 03.01.2025 को अपने घर ग्राम आलमचन्दपुर चला गया था मेरे दोस्त सतीश ने मुझे रसधान चौराहे पर बुलाया था और मुझसे कहा था कि मैं गाडी लेकर रसधान आऊंगा और हम माल को बेचने रसधान चलेंगे। मैं अपने साथी का इंतजार कर रहा था कि तभी आपने पकड़ लिया । शेष अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु गठित टीमों द्वारा तलाश की जा रही है शीघ्र ही शेष अभियुक्त की गिरफ्तारी कर विधिक कार्यवाही की जायेगी।