शांति भंग में चार पाबंद
निष्पक्ष जन अवलोकन ।
नितिन दीक्षित।
इटावा/भरथना। थाना पुलिस ने चार लोगों को शांति भंग में पाबंद कर मा० न्यायालय भेजा।. कस्बा चौकी प्रभारी समसुल हसन ने बताया कि कस्बा के मोहल्ला देव नगर कॉलोनी सटी मंदिर रोड पर प्लाट निर्माण को लेकर विवाद करने पर अजय यादव, स्वदेश कुमार व कस्बा के मोहल्ला महावीर नगर के रवि वर्मा उर्फ़ कन्हैया, गोपाल वर्मा को अर्चना वर्मा से विवाद करने पर शांति भंग में पाबंद कर मा० न्यायालय भेजा गया है।.