विवाहिता के बरामदगी और अफवाह फैलाने वालों के विरूद्ध प्रदर्शन करके कार्यवाही की मांग
निष्पक्ष जन अवलोकन
जिला संवाददाता
कुशीनगर। नेबुआ नौरंगिया थानाक्षेत्र के रामपुर लौकरिया गांव में विवाहिता का अपहरण को लेकर उपजे विवाद में लड़की के बरामदगी, परिजनों पर लगाये जा रहे मनगढ़ंत आरोपो और सोशल मीडिया के माध्यम से कुछ लोगो के द्वारा माहौल बिगाड़ने वालो पर कार्यवाही करने आदि मांग को लेकर गुरुवार को ग्रामीणों के एक समूह ने प्रदर्शन करके उनके विरुद्ध कार्रवाई की मांग किया है। परिजनों का कहना है कि लड़के के परिजनों के द्वारा लगाए जा रहे सारे आरोप मनगढ़ंत और बेबुनियाद है, जो सत्यता से कोसो दूर है। इस प्रकरण को कुछ लोग दूसरे तरफ मोड़कर माहौल को बिगाड़ने पर तुले हुवे हैं।
ज्ञात हो कि स्थानीय थानाक्षेत्र के उक्त गांव निवासिनी लड़की का शादी गोरखपुर के गुलहरिया थानाक्षेत्र के मोहद्दीपुर निवासी सुरज पुत्र शिब्बन लाल से नवम्बर माह में हुवा था। आरोप है कि शादी के कुछ दिन बाद ही मायके के ही दूसरे सम्प्रदाय के रोज मुहम्मद उर्फ अल्ताफ (भोलू) पुत्र अलीहसन लेकर कही भाग गया है। इस प्रकरण में स्थानीय थाने में दोनों पक्षो के द्वारा एक दूसरे के प्रति दिए गए शिकायती पत्र के आधार पर पुलिस मुकदमा दर्ज करके विवाहिता को ढूंढने में लगी हुई है।
प्रदर्शनकारियों में फूल कुमार, बरफी देवी, अक्षय कुमार, रमई प्रसाद, जड़ावती देवी, रामशंकर और मीना देवी सहित अनेको लोगो ने विवाहिता की बरामदगी और अफवाह फैलाने तथा इसको तूल देने वालो के विरुद्ध कार्यवाही की मांग किया है।