वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में बच्चों की शानदार प्रस्तुति से अतिथियों का मोहा मन

निष्पक्ष जन अवलोकन। क्राइम ब्यूरो अखिलेश कुमार
ललितपुर। वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में बच्चो की शानदार प्रस्तुति से अतिथियों का मोहा मन। जनपद ललितपुर के प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय सतौरा का वार्षिकोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें बच्चों द्वारा अपनी प्रस्तुति से उपस्थित अतिथियों का मन मोह लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ सर्वप्रथम मुख्य अतिथि प्रभारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं नंदित कुमार गुप्ता, मांडलिक मंत्री/ जिला अध्यक्ष राजेश लिटौरिया एवं अरुण गोस्वामी, जिला मंत्री द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत उच्च प्राथमिक विद्यालय सतौरा की छात्राओं द्वारा किया गया। इसके उपरांत प्रधानाध्यापक आलोक श्रीवास्तव ने सभी का माला पहनाकर बैज लगाकर स्वागत किया। इसके बाद लोकगीत एक जवान एक किसान, बता मेरे यार सुदामा, के साथ साथ सोशल मीडिया के दुरुपयोग, स्वच्छता एवं बालिका शिक्षा पर प्रस्तुतियां दी गई। *नशा मुक्ति पर नाटक* एवं *राम आएंगे गीत* पर पूरा प्रांगण तालियों से गूंज उठा एवं उपस्थित अतिथियों को आह्लादित कर दिया। इसके अतिरिक्त विटामिन की जानकारी पर प्रस्तुति , सास बहु नाटक, हर घर तिरंगा, उंगली पकड़कर, देशभक्ति नाटक, जहां पांव में पायल, हम बच्चे हिन्दुस्तानी आदि प्रस्तुतियां दी गई। वक्ताओं ने बच्चों के कार्यक्रमों की प्रस्तुति की जमकर प्रशंसा की और शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर अतिथियों द्वारा विद्यालय में सर्वाधिक उपस्थिति एवं शिक्षक स्तर रखने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर प्रभारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी नंदित कुमार गुप्ता, उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के मांडलिक महामंत्री/ जिलाध्यक्ष राजेश लिटौरिया, जिला मंत्री अरुण गोस्वामीजी, अनूप सैनी, आशीष मिश्रा, धर्मेंद्र जैन, शीलचंद जैन, हरनारायण साध, रश्मि राज, राजाभाईया,कृष्ण गोपाल मालवीय, वर्षा सैनी, संध्या वर्मा, कमलेश निरंजन, जगभान,ब्रजभूषण ,कुलदीप चौधरी, कमल सिंह, हरकिशन, ऊदल सिंह, अमित दुबे, उपस्थित रहे। संचालन आशीष मिश्रा, आभार आलोक श्रीवास्तव ने व्यक्त किया।