रुदैना में टीम ने खार की चार वीघा भूमि कराई खाली

निष्पक्ष जन अवलोकन

रुदैना में टीम ने खार की चार वीघा भूमि कराई खाली

निष्पक्ष जन अवलोकन। प्रशांत जैन। बिल्सी(बदायूँ)। तहसील क्षेत्र के गांव रुदैना घंघौसी में लंबे समय गांव में स्थित खार की करीब चार वीघा भूमि को बुधवार को राजस्व टीम ने पुलिस की मदद से पैमाइस कराकर कब्जा मुक्त कराया। जिससे कब्जा करने वालों में खासा हड़कंप मच गया। एसडीएम रिपुदमन सिंह ने बताया क्षेत्र के गांव रुदैना निवासी वीरपाल सिंह ने पिछले दिनों एक शिकायत की थी। उनके गांव में मौजूद खार की सरकारी खाली पड़ी भूमि पर गांव के कुछ लोगों ने अपना कब्जा कर उसमें फसल कर ली है। जिसके बाद आज टीम गांव पहुंची और खार की भूमि का गाटा संख्या 304 रकवा करीब चार वीघा भूमि का पहले सीमांकन कराया गया। उसके बाद अवैध कब्जा करने वाले गांव के वीरपाल, खुशीराम, शिव सिंह से खाली कराया। इस मौके पर लेखपाल श्याम कुमार, गरिमा सिंह, हरिपाल आदि मौजूद रहे।