रास्ते के विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर चले लाठी डंडे
निष्पक्ष जन अवलोकन।
नितिन दीक्षित।
इटावा/भरथना। कोतवाली क्षेत्र के अंतगर्त बैसोली भानपुर में बीते शनिवार की दोपहर रास्ते के विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर लाठी डंडे चल गए. जिसमे दोनों पक्षों के दो महिलाओं समेत कुल पांच लोग घायल हुए है. दोनों पक्षों की तरफ से कार्यवाही के लिए स्थानीय थाना पुलिस को प्रार्थना पत्र देते हुए न्याय की गुहार लगाईं है।. ग्राम बैसोली भानपुर निवासी विपिन राठौर पुत्र हंसराज ने बताया कि आज दोपहर दूसरे पक्ष के द्वारा रास्ता रोकने को लेकर विवाद हो गया. जिसमे विपक्षियों ने गाली गलौज करते हुए मुझे व मेरी पत्नी को मारा पीटा जिससे मेरे सर में चोट आई है।. वहीँ दूसरे पक्ष के पंचम सिंह ने रास्ते के विवाद को लेकर बताया कि विपक्षियों ने मुझे व मेरे पुत्र गोविन्द व सुशीला देवी को मारपीट कर घायल कर दिया. जिससे मुझे चोटें आई है. थाना पुलिस ने दोनों पक्षों के घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भरथना भेजा है।