यातायात माह समापन मे पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रैली को किया रवाना-वही कुर्सी थाना प्रभारी गजेंद्र प्रताप सिंह ने लोगो मे बाँटे हेलमेट

यातायात माह समापन मे पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रैली को किया रवाना-वही कुर्सी थाना प्रभारी गजेंद्र प्रताप सिंह ने लोगो मे बाँटे हेलमेट

निष्पक्ष जन अवलोकन/फैसल सिद्दीकी/फतेहपुर-कुर्सी/बाराबंकी। यातायात माह का हुआ समापन बाराबंकी पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रैली को किया रवाना-फतेहपुर क्षेत्र के थाना कुर्सी मे नवंबर माह मे यातायात जागरूक रैली निकाली गई। यातायात जागरुक रैली मे यमराज के वेश-भूषा मे यमराज सहित उनके मंत्रीगण द्वारा आवाम को किया गया जागरूक वही बिना हेलमेट 2 पहिया वाहनो को कुर्सी थाना प्रभारी गजेंद्र प्रताप सिंह द्वारा हेलमेट वितरित किए गए। वही रैली मे शामिल सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी अंकिता शुक्ला,फतेहपुर क्षेत्राधिकार जगत राम कनौजिया व क्षेत्राधिकारी बाराबंकी नगर सुमित त्रिपाठी भी रहे कार्यक्रम मे मौजूद। पुलिस अधीक्षक के पर्यवेक्षण में टी एस आई सी रामयतन ने लोगो से रूह-बरु होकर उन्हें किया जागरूक।