केन्द्रीय महिला एंव बाल विकास मंत्री का सजीव प्रसारण दिखाया गया
निष्पक्ष जन अवलोकन ।
अजय रावत।
सिरौलीगौसपुर/बाराबंकी । जिला कार्यक्रम अधिकारी अखिलेन्द्र दुबे के निर्देश पर सातवें पोषण माह के शुभारंभ के अवसर सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर एक पेड़ मां के नाम लगाया गया। सीडीपीओ अर्चना वर्मा ने लोधपुरवा, बरदरी, मरकामऊ, टिकुरी आदि आंगनबाड़ी केंद्रों पर पहुच कर आम, नीम, नीबू अमरूद के पौध आंगनबाड़ी कार्यकत्री व बच्चों के साथ पौध रोपित कर पोषण माह का शुभारंभ किया। वहीलाभार्थियों को केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री का सजीव प्रसारण भी दिखाया गया। इस अवसर पर सीडीपीओ ने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को निर्देशित करते हुए कहा कि 31 अगस्त से 30 सितंबर तक पोषण माह में घर घर जाकर लाभार्थियों से मिलकर उनको खान पान के बारे में बताए तथा बच्चों को नियमित रूप से देखभाल करें।सीडीपीओ ने टिकुरी टीकाकरण कैम्प का भी निरीक्षण किया तथा उन्होंने शत प्रतिशत टीकाकरण करने के निर्देश दिए।इस मौके पर तारावती, रूपम, साबित्री, नीलम गुप्ता सहित आंगनबाड़ी कार्यकत्री मौजूद रही।