राजकीय इण्टर कॉलेज सिरौलीगौसपुर में खेल कूद प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम एस डी एम प्रीति सिंह ने प्रमाण पत्र व मेडल वितरित किए
निष्पक्ष जन अवलोकन अजय रावत।। सिरौलीगौसपुर बाराबंकी।विकास खंड सिरौलीगौसपुर में ब्लॉक स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जी०आई ०सी० सिरौलीगौसपुर के प्रधानाचार्य अनंत कुमार यादव द्वारा मां सरस्वती के माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। प्रतियोगिता में कुल 08 न्याय पंचायत के छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया। रेस, कबड्डी, खो खो, लंबी कूद, गोला फेंक इत्यादि प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ।100 मीटर,200 मीटर दौड़ में अंशिका ने प्रथम स्थान, प्राथमिक स्तर 50,100 मीटर में हसनैन ने प्रथम स्थान, लंबी कूद में दीपांशी, कबड्डी में कंपोजिट विद्यालय महमूदाबाद की टीम विजई रही। समस्त विजयी छात्र छात्राओं को उपजिलाधिकारी सिरौलीगौसपुर प्रीती सिंह ने प्रमाण पत्र व मेडल वितरित किए एवं समस्त छात्र छात्राओं को पठन पाठन के साथ साथ खेल कूद के महत्व को बताया एवं कहा स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क का निवास होता है , प्रतिदिन छात्र छात्राओं को खेल कूद के माध्यम से अपने स्वास्थ्य को सदैव उत्तम बनाए रखने की बात कही। इस अवसर पर प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लॉक अध्यक्ष अभिषेक सिंह, दिलीप तिवारी, कुसुम लता, अपर्णा श्रीवास्तव, रामपाल रावत,पूनम वर्मा,आशुतोष वर्मा, रक़ीम अंसारी, अभिषेक तिवारी, शिवा जी मिश्र, प्रहलाद कन्नौजिया, अमित मिश्र, धर्मराज, राजनरायन तिवारी, मुहम्मद इरफान, उदय प्रताप, आनंद सिंह, आदर्श सिंह, इंद्रेश यादव, अरविंद सिंह सहित अनेक शिक्षक उपस्थित रहे।