ब्लाक परिसर सिरौलीगौसपुर में रबी गोष्ठी

ब्लाक परिसर सिरौलीगौसपुर में रबी गोष्ठी

निष्पक्ष जन अवलोकन अजय रावत ।। सिरौलीगौसपुर बाराबंकी।ब्लाक परिसर सिरौलीगौसपुर में उप कृषि निदेशक श्रवण कुमार के संयोजन में विकास खण्ड स्तरीय रबी गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिमसें मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख सिरौलीगौसपुर रेनू वर्मा रही ।इस अवसर पर उप कृषि निदेशक श्रवण कुमार, खण्ड विकास अधिकारी अदिति श्रीवास्तव, सहायक विकास अधिकारी कृषि, दलवीर सिंह सहायक विकास अधिकारी कृर्षि रामनगर,रंजीत वर्मा, मेलारायगंज केंद्र प्रभारी कमल सरोज सहित भारी संख्या में क्षेत्रीय कृषक एवं महिला कृषक उपस्थित रहे। शनिवार को ब्लाक सिरौलीगौसपुर परिसर में आयोजित कार्यक्रम में उप कृषि निदेशक श्रवण कुमार द्वारा रबी में कृषि निवेशों की उपलब्धता एवं सामयिक कृषि तकनीकी के सम्बन्ध में किसानों को अवगत कराते हुये बताया गया कि वर्तमान समय में फसल उत्पादों की गुणवत्ता में सुधार हेतु सर्वाधिक उपयोगिता आईपीएम एवं विषमुक्त खेती की है। उप कृषि निदेशक द्वारा आईपीएम की विभिन्न विधियों के बारे में भी अवगत कराया गया। इसके साथ ही पराली प्रबन्धन के बारे में कृषकों को जागरूक करते हुये अपील की गई कि किसान भाई अपने फसल अवशेष कदापि न जलायें। इससे पर्यावरण में प्रदूषण होने के साथ ही खेत की उर्वरा शक्ति भी क्षीण होती है। वर्तमान में केन्द्र सरकार के स्तर से पराली जलाने हेतु अर्थदण्ड की धनराशि भी दोगुनी कर दी गई है। अतः किसान भाई पराली प्रबन्धन के उपायों का प्रयोग कर पराली/ फसल अवशेष कदापि न जलायें। खण्ड विकास अधिकारी,अदिति श्रीवास्तव द्वारा जल जीवन मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।ब्लाक प्रमुख रेनू वर्मा ने कृषकों से अपील आप लोग कृषि विभाग के द्वारा बताई गई विधियों से ही खेती करें। किसान भाइयों की भी जिम्मेदारी है कि वह सम्बन्धित विभागों से प्राप्त लाभ के बारे में जागरूक रहकर समय से अपने आवेदन को नियमों के अनुरूप प्रेषित करें ताकि उन्हें समय से लाभ प्राप्त हो सके। किसानों को सरसों के निःशुल्क मिनीकिट का वितरण भी पाश मशीन के माध्यम से कराया गया।