पुलिस प्रशाशन की देख रेख मे सातवीं मोहर्रम का जुलूस बड़े ही शान शौकत से निकला गया

पुलिस प्रशाशन की देख रेख मे सातवीं मोहर्रम का जुलूस बड़े ही शान शौकत से निकला गया

निष्पक्ष जन अवलोकन। फैसल सिद्दीकी। बाराबंकी। तहसील नवाबगंज मे सातवीं मोहर्रम का जुलूस मोहर्रम कमेटी अहले सुन्नत के अध्यक्ष ताज़ बाबा राईन तथा कमेटी के समस्त पदाधिकारी सहित जुलूस के वालिंटियर की मौजूदगी मे बड़े ही शानो शौकत ओर सौहार्दपूर्वक निकाला गया जुलूस शहर की फजलुर्रहमान पार्क से निकाला गया जुलूस लोगो ने हजरत इमाम हुसैन को याद करते हुए अलम के साथ ढोल बजाते हुए या हुसैन की सदाएं लगाते हुए लोग मंजिले मुकाम की ओर बढ़ते रहे कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष उसामा अंसारी ने बताया की उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जारी की गई गाईड लाइन के तहत जुलूस पुरे सौहार्द के साथ निकाल गया। हजरत इमाम हुसैन को याद करते हुए लोगो ने ताजिया अलम व क्षण को उठाकर इमाम हुसैन की याद ताज़ा करते हुए दिखे वही लोग हजरत इमाम हुसैन की शहादत नोहे खानी की दुआ जुलूस मे बड़ी संख्या मे लोग ढोल व ताशे बजाते हुए बेगमगंज कर्बला की ओर बढ़ रहे थे। कई स्थानों पर जुलूस का लोगो ने स्वागत किया इस दरमियान हिन्दू मुस्लिम भाईचारा देखने को मिला। लोगो ने जगह-जगह खिचड़ा व सबील, बिरयानी,बिस्कुट ठंडे पानी का वितरण किया हजारो हजार की संख्या मे लोगो का उत्साह देखने को मिला। जुलूस मे फजलुर्रहमान से सट्टी बाजार घंटाघर,धनोखर,से होते हुए निबलेट तिराहा बेगमगंज कर्बला पंहुचा एसडीएम नवाबगंज विजय कुमार द्विवेदी,सीओ सिटी जगत राम कनोजिया नगर कोतवाल अजय कुमार त्रिपाठी, सिटी चौकी इंचार्ज अजय कुमार पांडे बड़ी संख्या मे पुलिस बल सहित बड़े ही सतकर्ता के साथ जुलूस मे मौजूद रहे। इस मोके पर मोहरर्म कमेटी अहले सुन्नत के संरक्षक शुएब राईन, इरफ़ान कुरैशी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष हाजी उसामा अंसारी, महामंत्री आसिफ एडवोकेट, मंत्री सलमान उर्फ़ सल्लू, कोषाध्यक्ष रईस अंसारी, हबीबुल्ला राईन, बाबू राईन सभासद, मुख़्तार राईन सभासद,कटरा बढ़ियन टोला सभासद मुजीबुद्दीन अंसारी, समाजसेवी आसिफ अंसारी,हसमत अली उर्फ़ गुड्डू शकील सलमानी,आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।