वैशाली अहलावत को तहसीलदार व अंकिता पाण्डेय को नायब तहसीलदार बनाया गया

वैशाली अहलावत को तहसीलदार व अंकिता पाण्डेय को नायब तहसीलदार बनाया गया

निष्पक्ष जन अवलोकन। फैसल सिद्दीकी।

फतेहपुर/बाराबंकी।आखिरकार अधिवक्ताओं की मेहनत भरी हड़ताल रंग लाई और तहसीलदार तथा नायब तहसीलदार दोनो पदों के अधिकारियों का स्थानान्तरण जिलाधिकारी द्वारा कर दिया गया। तहसीलदार के पद पर सिरौली गौसपुर की वर्तमान तहसीलदार वैशाली अहलावत को तहसीलदार फतेहपुर बनाया गया है। मालुम हो कि काफी लम्बे अरसे से दि बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने न्यायालयों का कार्य बहिष्कार किया जा रहा था। इस बीच अधिकारियों के स्थानान्तरण की राहत भरी खबर अधिवक्ताओं के लिए आई है।तहसीलदार(न्यायिक) के पद पर वर्तमान में प्राची त्रिपाठी तैनात थी। जिनको तहसीलदार नरसिंह नारायण वर्मा के स्वास्थ्य खराब होने के कारण तहसीलदार बनाया गया था। जिनको अब यहां से स्थानान्तरित करते हुए तहसीलदार (न्यायिक) नवाबगंज बनाया गया है तथा तहसील सिरौली गौसपुर में तैनात तहसीलदार वैशाली अहलावत को फतेहपुर तहसील का नया तहसीलदार नियुक्त किया गया है। इसी के साथ नायब तहसीलदार रामजी द्विवेदी का स्थानान्तरण तहसील हैदरगढ किया गया है। और अंकिता पाण्डेय को नायब तहसीलदार फतेहपुर बनाया गया है। दोनो अधिकारियों ने शुक्रवार को अपना-अपना पद संभाला है। अधिवक्ताओं ने नवागत तहसीलदार वैशाली अहलावत का बुके देकर स्वागत किया। इस मौके पर वरिष्ठ अधिवक्ता राजीव नयन तिवारी, ज्ञानू सिंह,अशोक यादव आदि लोग मौजूद थे।