मिट्टी खनन के आरोप में सीज की ट्रैक्टर-ट्राली
निष्पक्ष जन अवलोकन
निष्पक्ष जन अवलोकन। प्रशांत जैन। बिल्सी(बदायूँ)। थाना पुलिस ने शाहबाद-कछला हाइवे पर स्थित गांव गुधनी के पास से मिट्टी खनन करते हुए एक ट्रैक्टर-ट्राली को पकड़ लिया। जिसे थाने लाकर सीज करने की कार्रवाई की गई। क्राइम इंस्पेक्टर वीके मौर्य ने बताया मुखबिर द्वारा सूचना दी गई कि हाइवे पर गुधनी गांव के पास कुछ लोग मिट्टी खनन कर ले जा रहे है। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई और पुलिस ने मिट्टी खनन करते हुए ट्रैक्टर-ट्राली को पकड़ लिया। बाद उसे थाने लाकर सीज करने की कार्रवाई की गई है। पुलिस की इस कार्रवाई से मिट्टी खनन करने वाले लोगो में हड़कंप मच गया।