मथुरा /कोसी पुलिस मुठभेड़ मैं एक अभियुक्त घायल*
निष्पक्ष जन अवलोकन । राजीव सिंघल मथुरा । * *थाना कोसीकलां व एसओजी पुलिस टीम मथुरा की संयुक्त कार्यवाही में अन्तर्राज्जीय गौ तस्कर / डकैत असलम पुत्र सुभान निवासी हाथिया थाना बरसाना जिला मथुरा उम्र करीव 45 वर्ष को नई कामर तिराहा थाना क्षेत्र कोसीकलां मथुरा से पुलिस मुठभेड़ के दौरान घायल/गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के कब्जे से असलाह, कारतूस व चोरी की मोटर साइकिल बरामद हुई । घायल/गिरफ्तारशुदा अभियुक्त को उपचार हेतु सी0एच0सी0 कोसी भेजा गया ।* *अभियुक्त का पूरा नाम व पता:-* असलम पुत्र सुभान निवासी हाथिया थाना बरसाना जिला मथुरा उम्र करीब 45 वर्ष । गिरफ्तारी का स्थान:- स्थान- नई कामर तिराहा थाना क्षेत्र कोसीकलां मथुरा *गिरफ्तार अभियुक्त से बरामदगी का विवरण:-* 1.एक तमंचा .315 बोर । 2.दो कारतूस जिन्दा .315 बोर । 3.दो खोखा कारतूस .315 बोर । 4.एक मोटर साइकिल अपाचे बिना नंबर (चोरी की ) 5.चार रस्सी व एक मोहरा । गिरफ्तार/घायल अभियुक्त कस्बों,रास्तों व जंगल में घूमने वाले गौ वंशो को पकड़ कर ले जाता हैं ।