भाकियू लोकशक्ति ने मनाया यूनियन का सातवां स्थापना दिवस

निष्पक्ष जन अवलोकन

भाकियू लोकशक्ति ने मनाया यूनियन का सातवां स्थापना दिवस

बिल्सी/बदायूँ:- शुक्रवार को तहसील क्षेत्र के गांव सतेती में स्थित जिला कैंप कार्यालय पर भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति के कार्यकर्ताओं ने यूनियन का सातवां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया। यहां सभी ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया। जिलाध्यक्ष ठाकुर बबलेश सिंह राठौड़ ने बताया कि आज के ही दिन भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति की स्थापना की गई थी। तब से यूनियन के पदाधिकारी लगातार इसका स्थापना दिवस मनाते चले आ रहे है। उन्होने बताया कि यूनियन की स्थापना किसानों के हितों की लड़ाई लड़ने एवं उनको सरकारी योजनाओं का समय लाभ दिलाने के उद्देश्य से इसकी स्थापना की गई थी। यूनियन जिले के किसानों की समस्याओं के निराकरण कराने के लिए लगातार काम कर रही है। यहीं कारण है कि यूनियन से किसान जुड़ते जा रहे है। इस मौके पर महेश चंद्र आर्य, देवेंद्र यादव, सिराज मोहम्मद, रुस्तम, छत्रपाल सिंह, देवेंद्र पाल सिंह, मोहित कुमार, सुबोध शर्मा, उज्जवल श्रीवास्तव, महानंदा आदि मौजूद रहे।