भदोही में पानी भरे बाल्टी में डूबने से अबोध बालिका की मौत
निष्पक्ष जन अवलोकन। अनिल तिवारी। भदोही।...... भदोही। कोइरौना थाना क्षेत्र के सोनैचा-जोगापुर में सोमवार की दोपहर में छत पर रखे पानी भरी बाल्टी में 11 माह की बालिका की डूबने से दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। जानकारी के मुताबिक जोगापुर निवासी ओमप्रकाश जायसवाल उर्फ़ कुंदन की सबसे छोटी बेटी लाली (11 माह) को उसकी मां छत पर सुला कर नीचे किसी काम से चली गई और लाली जागने के बाद धीरे धीरे छत पर रखें पानी भरी बाल्टी के पास चली गई और खेलते खेलते बाल्टी में गिर पड़ी। कुछ देर बाद जब परिजन छत पर गये तो लाली को देखकर होश उड़ गये। आनन फानन परिजनों ने उसे हॉस्पिटल ले गये जहां चिकित्सक ने लाली को मृत घोषित कर दिया। ओमप्रकाश जायसवाल की सबसे छोटी बेटी थी लाली। लाली से बड़ी एक बहन तृषा और भाई लड्डू हैं। ओमप्रकाश की जंगीगंज में जूता की दुकान हैं। घर की सबसे दुलारी बेटी लाली के मौत के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हैं। जो भी इस दुःखद घटना को सुन रहा हैं वह हैरान हैं।