भदोही में दो शातिर चोर, चोरी के माल के साथ चढ़े पुलिस के हत्थे।

भदोही में दो शातिर चोर, चोरी के माल के साथ चढ़े पुलिस के हत्थे।

निष्पक्ष जन अवलोकन।

अनिल तिवारी।

भदोही। कोतवाली में आनंद कुमार गुप्ता, साइट मैनेजर कंस्ट्रक्शन कम्पनी द्वारा सूचना दिया गया कि की बीती रात्रि में ग्राम पिपरीस में बन रहे पॉलिटेक्निक कॉलेज के निर्माणाधीन बिल्डिंग के कमरे का ताला तोड़कर चोरों द्वारा प्लंबिंग का सामान, पाईप व बिजली का तार चोरी कर लिया गया है। सूचना पर तत्समय ही थाना भदोही पर धारा-331(4),305 बी.एन.एस. का अभियोग पंजीकृत कर लिया गया। पुलिस अधीक्षक भदोही द्वारा अपराधों की रोकथाम व पंजीकृत अभियोगों के सफल अनावरण तथा अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु निर्देश के क्रम में शुक्रवार को थाना भदोही पुलिस टीम द्वारा पंजीकृत अभियोग का सफल अनावरण करते हुए निर्माणाधीन विद्यालय भवन के कमरे का ताला तोड़कर चोरी की घटना में शामिल दो शातिर चोरों को ग्राम पिपरीस से गिरफ्तार करने सफलता प्राप्त हुई है। गिरफ्तारशुदा अभियुक्तों के कब्जे से दो प्लास्टिक की बोरियों में प्लम्बिंग का सामान व चार बण्डल पाइप बरामद किया गया है। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर पंजीकृत अभियोग में धारा-317(2) बी.एन.एस. की बढ़ोत्तरी करते हुए आवश्यक विधिक कार्यवाही की गई। अभियुक्तों के अन्य आपराधिक घटनाओं में संलिप्तता की जांच व आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। पुलिस ने शिवकुमार बिन्द और दीपक कुमार बिन्द पुत्र श्यामलाल बिन्द निवासी पिपरीस को गिरफ्तार किया। चोरों के पास से दो प्लास्टिक की बोरियों में प्लम्बिंग का सामान व चार बण्डल पाइप बरामद हुआ। गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में नि0अपराध सेतान्शु शेखर पंकज, उ0नि0 वीर बहादुर चौधरी, मुख्य आरक्षी गुफरान खॉं, मुख्य आरक्षी रवि प्रकाश पाठक, मुख्य आरक्षी तुफैल खां, आरक्षी अनूप कुमार व आरक्षी सुभाष यादव थाना व जनपद जनपद भदोही शामिल रहे।