भदोही में अपनी ही बेटियों से त्रस्त वृद्ध महिला पहुंची एसपी दरबार

भदोही में अपनी ही बेटियों से त्रस्त वृद्ध महिला पहुंची एसपी दरबार

 निष्पक्ष जन अवलोकन।

अनिल तिवारी।

भदोही। जनपद के मखदुमपुर नेवादा खुर्द की निवासी वृद्ध महिला प्रेमलता सिंह ने भदोही एसपी कार्यालय पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है। मालूम हो कि नेवादा खुर्द निवासी वृद्ध महिला प्रेमलता सिंह को पांच बेटियां है और सभी बेटियों की शादी हो चुकी है। प्रेमलता के पति की मृत्यु 1999 में ही हो गई थी, प्रेमलता को कोई बेटा नहीं है। प्रेमलता की सेवा और देखभाल उनकी एक बेटी सोनू सिंह करती है बाकी अन्य बेटियों से कोई मतलब नहीं है। पति भोलानाथ सिंह की मृत्यु के बाद सारी जमीन प्रेमलता सिंह के नाम हो गई। जिसमे से कुछ जमीन प्रेमलता ने अपनी बेटी सोनू सिंह पति बृजेन्द्र बहादुर दान कर दी। इसी से खार खाये प्रेमलता की अन्य बेटियां माया सिंह, आभा सिंह, मीना सिंह और मोनिका सिंह ने प्रेमलता सिंह के पटीदारों के सह पर आपत्ति दाखिल किया जिसे ख़ारिज कर दिया गया लेकिन फिर भी प्रेमलता की अन्य चारों बेटियों ने जनवरी 2024 में प्रेमलता के नाम की सारी जमीन और सोनू सिंह को दान की गई जमीन पर वरासत करा लिया। जबकि प्रेमलता सिंह लगातार अपनी जमीन केवल सोनू सिंह को ही देने की बात कर रही है। प्रेमलता सिंह का आरोप है कि विरोधियो के साथ मिलकर अन्य चार बेटियां बीते 20 दिसंबर को खेत में अवैध ढंग से मेडबंदी भी करा दी। प्रेमलता ने भदोही एसपी को दिए शिकायत पत्र में मांग की है कि उनकी जमीन पर अवैध ढंग से बीते जून में हुए वरासत को ख़ारिज करें तथा उनके साथ न्याय करे। प्रेमलता सिंह से कहा है कि उनकी बेटी सोनू सिंह ही उनकी सेवा और देखभाल करती है, इसलिए सोनू सिंह के अलावा उनकी जमीन का कोई भी हक़दार नहीं है।