भदोही जनपद के नवागत एसपी अभिमन्यु मांगलिक ने संभाला चार्ज

भदोही जनपद के नवागत एसपी अभिमन्यु मांगलिक ने संभाला चार्ज

निष्पक्ष जन अवलोकन।

अनिल तिवारी।

भदोही। जनपद के ज्ञानपुर में स्थित पुलिस में वृहस्पतिवार को शाम पहुंचें नवागत एसपी अभिमन्यु मांगलिक ने चार्ज संभाला, इस दौरान जनपद के पुलिस अधिकारियों ने स्वागत भी किया। पुलिस लाइन सभागार में पत्रकारों से बातचीत में एसपी ने सभी का परिचय लिया और अपने बारे में भी तमाम चीजें बताई। एसपी ने कहा कि जनपद में क्राइम कण्ट्रोल मेरी प्राथमिकता होगी। कहा कि पुलिस और जनता के बीच सम्बन्ध अच्छा हो इसका पूरा ध्यान रखा जायेगा। यदि कोई पुलिस अधिकारी जनता की बात नहीं सुनता हैं तो मेरे सरकारी नंबर पर फ़ोन करके अवगत कराये। एसपी अभिमन्यु मांगलिक ने कहा कि जनपद में जो भी मामले हैं उसके निस्तारण के लिए सम्बंधित लोगों से बात करके शीघ्र ही निस्तारित करने का प्रयास किया जायेगा। इस मौके पर भदोही जनपद के एएसपी डॉ तेजवीर सिंह, सीओ प्रभात राय, अशोक मिश्रा, चमन सिंह चावड़ा, प्रशिक्षु सीओ शांभवी त्रिपाठी समेत तमाम पुलिस अधिकारी मौजूद थे।