बसंत पंचमी के अवसर पर सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कालेज मे उत्सव का कार्यक्रम बड़े ही धूम-धाम से मनाया गया
निष्पक्ष जन अवलोकन/मोहम्मद फैसल सिद्दीकी/फतेहपुर बाराबंकी। कस्बे मे स्थित सरस्वती शिशु मदिर इंटर कॉलेज में बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर उत्सव का कार्यक्रम बहुत ही धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर पंच वेदी के सम्मुख असंख्य नन्हे-मुन्हें,बच्चों भाई-बहनों के साथ उनके अभिभावकों ने सम्मिलित होकर विद्यारंभ संस्कार और सरस्वती पूजन किया। तत्पश्चात अतिथियों द्वारा मां शारदे के चरणों में दीप प्रज्ज्वलन पुष्पार्चन कर बसंतोत्सव और वार्षिकोत्सव का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर प्रधानाचार्य सुनील कुमार सिंह,श्रेयांश द्वारा अतिथियों का परिचय कराया फिर आज के कार्यक्रम की प्रस्तावना रखी। बहनों द्वारा भावपूर्ण गणेश वंदना सह नृत्य एवं सरस्वती वंदना सह नृत्य की प्रस्तुती ने सभी को करतल ध्वनि करने पर विवश कर दिया। भैया -बहनों ने अच्युतम केशवन मुरली की धुन सुन राधिके की प्रस्तुति दी गई। ऐसे कई सारे सांस्कृतिक कार्यक्रमो में नृत्य गीत,लोक गीत, चन्द्रशेखर नाटक मंचन, कश्मीर तुम्हारे ऊपर,एक बटा दो,दो बटा चार,ऋतु आ गई। हरी भरी धरती,जन्माष्टमी, आज गली गली अवध सजाएंगे,राम सिया राम,अधुरम मधुरम छोटा बच्चा,नारी सशक्तिकरण,वीर हकीकत राय,बेटी अनमोल,बनी राजस्थानी,राधिका जैसे एक के बाद एक अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रमो को कराया गया। गोरी कैप्टन शहीद मनोज पांडेय के पार्थिव शरीर को उनके घर आने का मंचन प्रस्तुत कर प्रांगण में उपस्थित हर एक को अश्रुपूरित कर दिया। मुख्य अतिथि के रूप में हरेंद्र श्रीवास्तव-भारतीय विद्या समिति उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष- विशिष्ट अतिथि के रूप में ओम प्रकाश त्रिपाठी,जिला विद्यालय निरीक्षक सहित साईं डिग्री कॉलेज प्रबंधक विपिन सिंह राठौर,लेफ्टिनेंट पीजी कॉलेज प्रबंधक तरुण शुक्ला,मंजीत सिंह शारदा विद्या मंदिर,युगांतर इंटर कॉलेज के प्रबंधक आशु वर्मा एवं अन्य विद्यालय के प्रधानाचार्य,अभिभावक, गणमान्य नागरिक,भैया/बहन आचार्य-आचार्या बहनें भी उपस्थित रहे। संचालन करते सुनील कुमार सिंह श्रेयांश तथा हिंदी प्रवक्ता अनिल कुमार द्वारा किया गया।