फ्यूचर लीडर्स स्कूल में मनाया गया क्रिसमस डे
निष्पक्ष जन अवलोकन
उत्साह और आनंद को लेकर आया क्रिसमस निष्पक्ष जन अवलोकन।प्रशांत जैन।बिल्सी(बदायूँ)। बदायूं रोड स्थित फ्यूचर लीडर्स स्कूल में क्रिसमस का उत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया। विद्यालय को क्रिसमस ट्री, टिमटिमाती रोशनी और प्यारे बच्चों द्वारा बनाए गए हस्तनिर्मित आभूषणों से खूबसूरती से सजाया गया था। इस दिन का मुख्य आकर्षण सांता क्लॉज़ का आगमन था, जिन्होंने बच्चों को उपहार और चॉकलेट बांटे, जिससे खुशी और उत्साह फैल गया। कहानी सुनाना, कार्ड बनाना जैसी मजेदार गतिविधियों ने उत्सव को और भी मजेदार बना दिया। सभी बच्चों ने इस मौके का भरपूर आनंद लिया और 'मेरी क्रिसमस' के नारे लगाए। समारोह का समापन एक साझा सत्र के साथ हुआ, जहाँ बच्चों ने अपने सहपाठियों के साथ मिठाइयों का आदान-प्रदान किया। इस कार्यक्रम ने सभी को एकजुटता और स्नेह की भावना से भर दिया। स्कूल के डायरेक्टर वी.पी. सिंह ने बच्चों को क्रिसमस का महत्व बताते हुए कहा कि यह त्योहार हमें प्रेम, शांति और दया का संदेश देता है। विद्यालय के एमडी राहुल कुमार सिंह ने कहा कि यह नन्हे-मुन्नों के लिए एक यादगार दिन था, जिसने रचनात्मकता, दयालुता और क्रिसमस के वास्तविक सार को बढ़ावा दिया। विद्यालय के प्रधानाचार्य रविंद्र सिंह ने बच्चों को शांति, प्रेम और एकता की सीख दी और क्रिसमस की बधाईयां भी दी। यह उत्सव बच्चों के लिए यादगार बन गया और उन्होंने अपने साथ मिल-जुलकर खुशियां बांटने का संदेश सीखा। इस अवसर पर, एकेडमिक हेड सी. के. शर्मा, जूनियर कॉर्डिनेटर परमेंद्र सिंह, डिसिप्लिन इंचार्ज बृजेशपाल सिंह, प्री प्राइमरी कोर्डिनेटर राखी गुप्ता, पूनम चौहान, केशव शर्मा, रूबी मौर्य, प्रशांत सिंह, मुनीश सिंह, रूमा सक्सेना, अंशु वार्ष्णेय, ट्विंकल जैन, अंजली सिंह, साक्षी, राधिका माहेश्वरी , रवीना (पीटीआई) , अमन सिंह, दीक्षा वार्ष्णेय, शिवानी गुप्ता, नाहिद सैफी, पूनम पाल, आयुष कुमार सिंह, विशेष चौहान, शिफा सैफी, आकांक्षा राठौर, रागिनी मिश्रा, रंजना, यशी गुप्ता, शिवानी सिंह, साक्षी गुप्ता, वंशिका माहेश्वरी और आकांक्षा गौतम शामिल रहें।