प्रयागराज में डिप्टी सीएम के काफिले में शामिल मर्सिडीज कार ने मारी टक्कर, दो बाइक सवार घायल

प्रयागराज में डिप्टी सीएम के काफिले में शामिल मर्सिडीज कार ने मारी टक्कर, दो बाइक सवार घायल

निष्पक्ष जन अवलोकन विजय शुक्ला

प्रयागराज। प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य गुरुवार शाम फाफामऊ विधायक गुरु प्रसाद मौर्य के आवास पर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर महाकुंभ में प्रदेश के मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जा रहे थे। उनका काफिला फाफामऊ सब्जी मंडी के समीप पहुंचा ही था कि काफिले में शामिल मर्सिडीज कार ने आगे चल रही बाइक को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार दोनों युवक करीब 20 फीट ऊपर उछल गए। टक्कर के बाद मर्सिडीज डिवाइडर में जा टकराई। मर्सिडीज में सवार चालक सहित दो सिपाही मौके से फरार हो गए, जबकि बाइक सवार निमेष और बृजेश मिश्रा निवासी शांतिपुरम कॉलोनी को गंभीर चोटें आई। सूचना पर पहुंची पुलिस घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा। घटना के बाद जाम की स्थिति बनी रही। मर्सिडीज कार पर विधायक लिखा हुआ है।