पोषण भी पढ़ाई भी योजना के अन्तर्गत चल रहे प्रशिक्षण को बाल विकास परियोजना
निष्पक्ष जन अवलोकन। अर्पित कुमार त्रिवेदी। पोषण भी पढ़ाई भी योजना के अन्तर्गत चल रहे प्रशिक्षण को बाल विकास परियोजना अधिकारी ने किया सम्बोधित। हरगांव सीतापुर ---बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा पोषण भी पढ़ाई भी योजनान्तर्गत चल रहे आंगनबाड़ी कार्य कत्रियों के प्रशिक्षण को बाल विकास परियोजना अधिकारी ने संबोधित किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार सीतापुर जनपद के हरगांव विकास खण्ड के मीटिंग हाल में चल रहे तीन दिवसीय प्रशिक्षण केअन्तिम दिन बाल विकास परियोजना अधिकारी खलील्लुल्ला ने आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को संबोधित किया। उन्होंने प्रशिक्षण के दौरान आंगनबाड़ी कार्य कत्रियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि पोषण भी पढाई भी प्राथमिक शिक्षा के महत्व,विकास के क्षेत्रों में परिचय,भौतिक विकास, रचनात्मक और सौंदर्य विकास,बच्चों के विकास के लिए एक दिनचर्या की योजना बनाना,स्वस्थ्य बच्चों व मानव जीवन में पोषण की भूमिका के बारे में चर्चा स्तनपान के लाभों स्तन पान की जल्दी शुरुआत और कोलोस्ट्र लाभों को समझने तीन से छः वर्ष के बच्चों के लिए पोषण और संतुलित आहार और विविधतता के महत्व के बारे में बताते हुए माता पिता परिवारों एवं समुदाय को शामिल करने के लिए रणनीतियां तैयार करने बच्चों के लिए सुरक्षित एवं संरक्षित वातावरण समावेशन के अधिकार पर सामूहिक चर्चा,दिव्यांग बच्चों की जांच व समावेश की चर्चा की।प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान गर्भवती महिलाओं , धात्री महिलाओं को पोषण सम्बन्धित जानकारी देते हुए सात माह से तीन वर्ष के बच्चों के आहार,वजन लम्बाई व तीन से छः वर्ष के बच्चों के शैक्षिक परिचय उनके ज्ञान व विकास सम्बन्धित जानकारी दी गयी। इस कार्यक्रम में मुख्य सेविका संगीता,रेखा, बाबू व शिवकुमार कोर्डिनेटर ने विकास में तैनात आंगन बाड़ी कार्यकत्रियों को प्रशिक्षण प्रदान किया। प्रशिक्षण के दौरान मोबाइल के माध्यम से आनलाईन टेस्ट लिया। इस टेस्ट में उत्तीर्ण आंगनबाड़ियों को ऐप के माध्यम से प्रमाण पत्र भी मिला ।वही मोबाइल ऐप के माध्यम से कार्य पोषाहार,वजन लम्बाई,व केन्द्र खोलने बच्चों की उपस्थिति व गृह भ्रमण जैसे ऐपो को अपडेट करने व उसके माध्यम से शासन के डाटा फीड़िंग की जानकारी कोर्डिनेटर शिवकुमार ने जानकारी दी। इस अवसर पर सुमन भटपुरवा,मुन्नी देवी,सुमन श्रीवास्तव,अल्का अमितियां राजकुमारी तुर्तीपुर,किश्वर जहां,गीता,सुनीता सिंह सहित अन्य आंगन बाड़ी कार्यकत्री उपस्थित रहीं।