दो महिला समेत चार ने की मारपीट मामला दर्ज
निष्पक्ष जन अवलोकन ।
नितिन दीक्षित।
इटावा/भरथना । कस्बा के मोहल्ला सती मंदिर पर दो महिलाओं समेत चार नामजदों ने गाली गलौज करते हुए मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी. पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी. कस्बा के मोहल्ला सती मंदिर बिधूना रोड के अनुज कुमार पुत्र स्व. जयवीर सिंह ने अपने ही मोहल्ले के अबधेश कुमार, स्वदेश कुमार, मनीषा तथा संध्या पर आरोप लगाया है कि बीते गुरूवार की रात लगभग 11बजे नामजदों ने मेरे व मेरे भाई के साथ गाली गलौज कर मारपीट की व जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए. पीड़ित की तहरीर के आधार पर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।